शराब घोटाला मामले को लेकर जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक ओर जहाँ कोर्ट ने उनकी रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी। वहीं, अब अरविंद केजरीवाल ने उनका बंगला भी आतिशी मार्लेना को आवंटित कर दिया है। उन्हें बंगला खाली करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है।
दरअसल, दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है। जेल जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के मंत्रालयों का प्रभार आतिशी मार्लेना को सौंप दिया था।
वहीं, अब दिल्ली सरकार ने सिसोदिया को बड़ा झटका देते हुए उनका बंगला भी आतिशी मार्लेना को ही आवंटित कर दिया है। उन्हें यह बंगला 5 दिन के अंदर यानी 21 मार्च तक खाली करना होगा। मनीष सिसोदिया से सरकारी बंगला छीनकर आतिशी मार्लेना को देने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। वहीं, सरकार के इस कदम से भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा है, “26 फरवरी से जेल में बंद सिसोदिया से केजरीवाल ने महज 15 दिनों में पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया। सिसोदिया का बंगला आतिशी मार्लेना को दिया गया। उनकी माँ, पत्नी और बच्चे कहाँ जाएँगे?”
In just 15 days Kejriwal has totally washed his hands off Sisodia Who’s in jail since 26th Feb.
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 17, 2023
Sisodia’s Bungalow allotted to Atishi Marlena.
Where will his Mother, Wife and Children go?? pic.twitter.com/RPgGjlKiRh
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है, “केजरीवाल का आदर्श वाक्य- काम खतम, पैसा हजम, मनीष सिसोदिया कौन हो तुम? मनीष सिसोदिया की सार्वजनिक रूप से अनदेखी करने के बाद अब मनीष सिसोदिया का सरकारी आवास, बंगला नंबर एबी-17, मथुरा रोड नई-नई मंत्री आतिशी को आवंटित सिसोदिया के परिवार को बंगला खाली करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है, यानी 21 मार्च तक। लगता है कि केजरीवाल मनीष को शराब घोटाला का बलि का बकरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को बचाने के लिए उनकी बलि दे रहे हैं?”
Kejriwal ka Motto
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 17, 2023
Kaam khatam, paisa hajam, Manish Sisodia kaun ho tum ?
After publicly snubbing Manish Sisodia now Manish Sisodia’s official residence, Bunglow No. AB-17, Mathura Road allotted to newly-sworn in Minister Atishi; Sisodia’s family given 5 days, that is till… https://t.co/klhrBvKdMF pic.twitter.com/zqyhr1By7d
पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कहा है, “दोस्त-दोस्त न रहा। अरविन्द केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बंगला आतिशी को अलॉट किया।”
दोस्त दोस्त न रहा… अरविन्द केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बंगला आतिशी को अलॉट किया। pic.twitter.com/A0B9MXWeV0
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) March 17, 2023
राजा सिंह सेवारा नामक यूजर ने कहा है, “कल तक केजरीवाल कह रहा था कि मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार है बूढ़ी माँ है। आज केजरीवाल ने सिसोदिया का बंगला अतिशी मार्लेना को अलॉट कर दिया और सिसोदिया के परिवार को तुरंत ही बंगला खाली करने का नोटिस दे दिया। अपनी इज्जत बचाने के लिए केजरीवाल ने सिसोदिया को दूध में पड़ी मक्खी की तरह फेंक दिया। अब मनीष सिसोदिया का भी फर्ज बनता है कि वह सरकारी गवाह बन जाए और केजरीवाल की पोल खोले।”
कल तक केजरीवाल कह रहा था कि मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार है बूढ़ी मां है
— Raja Singh Sewara (@rajasinghsewara) March 17, 2023
आज केजरीवाल ने सिसोदिया का बंगला अतिशी मार्लेना को एलाट कर दिया और सिसोदिया के परिवार को तुरंत ही बंगला खाली करने का नोटिस दे दिया
अपनी इज्जत बचाने के लिए केजरीवाल ने सिसोदिया को दूध में पड़ी मक्खी की तरह… https://t.co/cS4dMVqcg8 pic.twitter.com/hTvgARF7rN
लेखक संदीप देव ने कहा है, “आनन-फानन में मनीष सिसोदिया का बंगला आतिशी मर्लेना को आवंटित करने के पीछे कोई साक्ष्य मिटाने का इरादा तो नहीं है? सिसोदिया की गैरहाजिरी में उसके परिवार का खयाल किए बिना केजरीवाल का यह जल्दबाजी भरा कदम उस बंगले में पहुँचने की आतुरता दिखाता था। ED की 5 दिन की हिरासत और बंगले में आनन-फानन मे़ घुसना। केस बड़ा है और दाल में कुछ न कुछ काला तो है।”
आनन-फानन में मनीष सिसोदिया का बंगला आतिशी मर्लेना को आवंटित करने के पीछे कोई साक्ष्य मिटाने का इरादा तो नहीं है?
— संदीप देव #SandeepDeo (@sdeo76) March 17, 2023
सिसोदिया की गैरहाजिरी में उसके परिवार का खयाल किए बिना केजरीवाल का यह जल्दबाजी भरा कदम उस बंगले में पहुंचने की आतुरता दिखाता था! ED की 5 दिन की हिरासत और बंगले में… https://t.co/9UKEsiR3Gc
अतुल्य भारत नामक यूजर ने कहा है, “अंदर से तो केजरीवाल को भी मालूम है कि अब सिसोदिया को जल्दी तिहाड़ से बाहर नहीं आना है। तो आतिशी को ही क्यों नाराज करना अब पैसा तो आतिशी से ही मिलना है। लेकिन ये बंगला खाली करना ही केजरीवाल को तिहाड़ तक लेकर जाएगा। सिसोदिया और जैन अकेले क्यों सजा काटेंगे जब सबने मलाई चाटी है।”
अंदर से तो केजरीवाल को भी मालूम है कि अब सिसोदिया को जल्दी तिहाड़ से बाहर आना नहीँ है.
— अतुल्य भारत 🇮🇳 🚩 (@Atulya_Bhart) March 17, 2023
तो आतिशी को ही क्यों नाराज करना अब पैसा तो आतिशी से ही मिलना है.
लेकिन ये बंगला खाली करना ही केजरीवाल को तिहाड़ तक लेकर जायेगा.
सिसोदिया और जैन अकेले क्यों सजा काटेंगे जब सबने मलाई चाटी है.
😂 pic.twitter.com/sLi4y5hX6f
बता दें कि शुक्रवार (17 मार्च 2023) को शराब घोटाले को लेकर गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में पेश किया। ED ने कोर्ट को बताया था कि मनीष सिसोदिया ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि उन्होंने इतने फोन क्यों बदले।
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया ने अपने फोन को जानबूझकर नष्ट किया है। जाँच एजेंसी ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड की माँग की थी। हालाँकि, कोर्ट ने ED के आग्रह को स्वीकार करते हुए मनीष सिसोदिया को 7 दिन के बजाए 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया। इसका मतलब यह है कि सिसोदिया को अब 22 मार्च दिन रिमांड में रहना होगा।