महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने लोकसभा चुनावों में मिली जीत का सारा क्रेडिट शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार को दिया है। इम्तियाज ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा चुनावों में उन्हें जीत दिलाने में मदद की थी।
बता दें कि अब्दुल सत्तार पहले कॉन्ग्रेसी नेता थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने शिवसेना ज्वाइन कर ली। इम्तियाज उन्हें अपने जीत का श्रेय देते हुए किंग मेकर बताते हैं। उनके इस बयान के बाद अब ये चर्चा गर्म हो गई है कि क्या सत्तार ने शिवसेना को हराने का काम किया।
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में जहाँ सांसद इम्तियाज ने जीत दर्ज की थी वहाँ से शिवसेना के चंद्रकांता खैर हारे थे। तो अगर जलील की कही बातों में सच है तो इसका अर्थ है कि न केवल AIMIM नेता को जिताने में सत्तार की भूमिका थी बल्कि शिवसेना नेता को हराने के वो ही जिम्मेदार हैं।
शनिवार को वेजापुर तालुका में बोलते हुए जलील ने कहा, “सत्तार मेरे भाई जैसे हैं। वे किंग मेकर हैं और किसी को भी उनकी इच्छानुसार राजनीति में धार दे सकते हैं और चाहें तो किसी को भी नीचे गिरा सकते हैं।”
उल्लेखनीय है 2019 के लोकसभा चुनावों में जलील ने खैर को 4 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था। बावजूद इसके जलील की टिप्पणी पर शिवसेना अब्दुल सत्तार पर सवाल नहीं उठाते और AIMIM नेता के बयान पर कहते हैं कि इसके पीछे औरंगाबाद सांसद को कोई छिपा एजेंडा है जिसे वो सत्तार की तारीफ करके पूरा करना चाहते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “ये तारीफ साफ दिल से नहीं आई है बल्कि शिवसेना ईकाई में फूट लगाने के उद्देश्य से आई है।” बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में जलील की चर्चा ज्यादा है। बताया जा रहा था कि जलील महा विकास आघाड़ी सरकार में जल्द जुड़ सकते हैं ताकि लोगों को विश्वास हो कि वो भाजपा की बी टीम नहीं हैं।