क्या रेप भी छोटी या बड़ी होती है? यह सवाल हम इसलिए पूछ रहे क्योंकि छत्तीसगढ़ की कॉन्ग्रेस सरकार के मंत्री शिव डहरिया का ऐसा कहना है। डहरिया के अनुसार हाथरस में बड़ी घटना हुई और उनके राज्य के बलरामपुर में हुई गैंगरेप की घटना छोटी है।
उन्होंने कहा, “हाथरस में बड़ी घटना हुई, रमन सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? बलरामपुर में छोटी सी घटना घटी। छत्तीसगढ़ की आलोचना करने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया।”
#WATCH Chhattisgarh Minister Shiv Dahariya speaks on ex-CM Raman Singh’s tweet on rape in state’s Balrampur “A big incident took place in Hathras, why is Raman Singh not tweeting? A small incident took place in Balrampur. He’s doing nothing except criticising Chhattisgarh.”(3.10) pic.twitter.com/FkOet64Ksp
— ANI (@ANI) October 4, 2020
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बलरामपुर गैंगरेप को लेकर सरकार की आलोचना की थी और साथ ही सवाल किया था कि क्या राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पीड़िता के लिए न्याय की माँग करेंगे।
इसके जवाब में डहरिया ने दुष्कर्म को छोटी घटना बताया है। उनका एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सामने आया है। इस दौरान उनसे एक पत्रकार ने बलरामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म मामले को लेकर प्रश्न कर दिया। जवाब में वह कहते हैं, “हमारे यहाँ जो घटना हुई, वो हाथरस जैसी घटना नहीं है। हाथरस में इतनी बड़ी घटना हुई है, रमन सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। रमन सिंह की जुबान क्यों बंद है। उनको ये जवाब देना चाहिए कि हाथरस में जो घटना हुई, क्या वो अच्छा हुआ है। उसके लिए वो ट्वीट नहीं कर रहे हैं। बलरामपुर में एक छोटी घटना हो गई तो वह ट्वीट कर रहे हैं। वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा कोई दूसरा काम नहीं कर रहे हैं।”
रमन सिंह का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 2 अक्टूबर को घटना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था, “छग के बलरामपुर में नाबालिग के साथ हैवानों ने दरिंदगी की, लेकिन कॉन्ग्रेस सरकार न्याय दिलाने की जगह मामले को दबाने में लग गई। राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी में यदि संवेदनाएँ हो तो इस बेटी को भी न्याय दिलाने छग आएँ। भूपेश बघेल से जवाब माँगे। प्रदेश की बेटी को कब मिलेगा न्याय?”
छग के बलरामपुर में नाबालिग के साथ हैवानों ने दरिंदगी की लेकिन कांग्रेस सरकार न्याय दिलाने की जगह मामले को दबाने में लग गई@RahulGandhi और @priyankagandhi में यदि संवेदनाएं हों तो इस बेटी को भी न्याय दिलाने छग आएं?@bhupeshbaghel
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 2, 2020
से जवाब मांगें?
प्रदेश की बेटी को कब मिलेगा न्याय? pic.twitter.com/iH5hqROQqF
डहरिया के बयान के बाद रमन सिंह ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस की विकृत मानसिकता देखिए! इन्हें छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएँ छोटी लगती है। राहुल गाँधी जी बताएँ क्या छत्तीसगढ़ में घट रही दुष्कर्म की घटनाएँ आपके लिए भी छोटी हैं? ऐसी घटिया सोच वाले मंत्री को आप आज हटाएँगे या कल? आखिर कब होगा न्याय?”
.@INCChhattisgarh की विकृत मानसिकता देखिए! इन्हें छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं छोटी लगती है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 3, 2020
@RahulGandhi जी बताएं क्या छत्तीसगढ़ में घट रही दुष्कर्म की घटनाएं आपके लिए भी छोटी हैं?
ऐसी घटिया सोच वाले मंत्री को आप आज हटाएंगे या कल? आखिर कब होगा न्याय? pic.twitter.com/qxqDHHSDNc
मामले में कॉन्ग्रेस की किरकिरी के बाद शिवकुमार डहरिया ने सफाई देते हुए कहा, “मैंने दुष्कर्म के मामले को छोटा मामला नहीं बताया है। किसी भी महिला के साथ किया गया दुष्कर्म हमेशा बड़ा हादसा होता है। मैंने अपना बयान एक क्रम में हो रही घटनाओं को लेकर दिया है ना कि दुष्कर्म को लेकर।”
I had not called the incident of rape, a small incident. Rape is always a big incident. I had expressed my opinions on the chain of events that took place after the rape. My opinion was not on the rape: Chhattisgarh Minister Shiv Kumar Dahariya (03.10.2020) https://t.co/zWHa0gd6mz pic.twitter.com/zNA05G2J5a
— ANI (@ANI) October 4, 2020
गौरतलब है कि 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक 14 वर्षीय लड़की को नशीला पदार्थ पिलाया गया, उसका बलात्कार किया गया, गला घोंटा गया और फिर मरने के लिए उसे जंगल में छोड़ दिया गया। बलात्कार के बारे में खबर 2 अक्टूबर को सामने आई।
नाबालिग से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने 22 वर्षीय जयप्रकाश अगरिया को गिरफ्तार किया। बयान में, लड़की ने कहा कि वह एक पुरुष मित्र के साथ जंगल में मिट्टी इकट्ठा करने गई थी। अगरिया ने उसे वहीं पकड़ लिया और जबरन एक दवा खिला दी, जिससे वह आंशिक रूप से बेहोश हो गई। घनास्थल पर 19 वर्षीय घनश्याम गोंड भी मौजूद था, जिसने इस कृत्य में उसका साथ दिया। पीड़िता का पुरुष मित्र घटनास्थल से भाग गया था।