Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीति'पूजा की बात' से बंगाल चुनाव का शंखनाद: PM मोदी करेंगे बंगाल के लोगों...

‘पूजा की बात’ से बंगाल चुनाव का शंखनाद: PM मोदी करेंगे बंगाल के लोगों को संबोधित

"पिछले कुछ वर्षों में दुर्गा पूजा को लेकर संकीर्ण राजनीति की जा रही है इसलिए इस वर्ष हम अपना दुर्गा पूजा करेंगे। यह बंगाली परंपरा के अनुसार संपन्न होगा।"

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियाँ दुर्गापूजा के शुरुआती दिनों में ही देखने को मिल रही हैं। बीजेपी कोलकाता में एक दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली है। इस आयोजन की खास बात यह है कि इसका उद्घाटन 22 अक्टूबर को स्वयं प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री मन की बात की तर्ज पर एक विशेष वेबकास्ट ‘पूजा की बात’ शीर्षक से बंगाल के लोगों को संबोधित करेंगे।

साल्टलेक में ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को बंगाली मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। यह संभवत: पहली बार है कि किसी राजनीतिक दल के बैनर तले पूजा का आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश भाजपा की महासचिव व सांसद लॉकेट चटर्जी, जो पूजा के आयोजन की प्रभारी हैं, ने कहा कि यह किसी भी अन्य पूजा की तरह होगी, जो घर में मनाई जाती है। उन्होंने कहा, “कई परिवार अपने घर पर दुर्गा पूजा मनाते हैं। इसी तरह यह भाजपा परिवार की पूजा होगी।” वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पूजा का आयोजन सीधे पार्टी द्वारा नहीं किया जा रहा है, यह पार्टी की महिलाओं और सांस्कृतिक मंडलों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) ने बीजेपी नेताओं को पूजा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी, जहाँ उन्हें आयोजकों द्वारा आमंत्रित किया गया था। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दुर्गा पूजा को लेकर संकीर्ण राजनीति की जा रही है और कई बीजेपी नेताओं को बड़ी टिकट पूजा समितियों से बाहर रखा गया है।
उन्होंने कहा, “इसलिए इस वर्ष हम अपना दुर्गा पूजा करेंगे। यह बंगाली परंपरा के अनुसार संपन्न होगा।” राज्य में भाजपा नेतृत्व ने आश्वासन दिया है कि पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई पंडालों में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह 17 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल जाने वाले थे लेकिन उन्होंने बिहार चुनाव के मद्देनजर अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि शाह पूजा समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल पहुँचेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राज्य में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल जाएँगे और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस पुलवामा अटैक में बलिदान हुए 40 CRPF जवान, उसके लिए विस्फोटक Amazon से आया: FATF का खुलासा, बताया- गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने...

FATF ने ऑनलाइन टेरर फंडिंग को लेकर खुलासा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के लिए अमेजन से खरीदा गया विस्फोट और ऑनलाइन पेमेंट की गई

RJD के बिहार बंद का मतलब- गुंडई की छूट, क्या चुनाव से पहले राज्य को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं राहुल गाँधी-तेजस्वी...

बिहार में विपक्षी दलों ने 9 जुला को बंद का ऐलान किया है। इस बंद का ऐलान चुनाव आयोग के मतदाता सूची के निरीक्षण के फैसले के खिलाफ किया गया है।
- विज्ञापन -