‘विधायक पुत्र’ और उनके रईशों वाली जिंदगी के कारनामों से आम जनता को कितनी असुविधा उठानी पड़ती है, यह अक्सर हम ख़बरों में देखते रहते हैं। इस बार ऐसे ही एक ‘विधायक-पुत्र’ ने कर्नाटक में नया कारनामा कर दिखाया है। ख़ास बात यह है कि यह ‘विधायक-पुत्र’ एक बड़े कॉन्ग्रेस नेता का बेटा है और जमानत पर बाहर घूम रहा है।
कर्नाटक में कॉन्ग्रेस नेता और विधायक एनए हैरिस का बेटा मोहम्मद नालपाड, जो 2 साल पहले मारपीट के मामले में जमानत पर बाहर है, फिर से विवादों में आ गया है। मोहम्मद नालपाड की लग्जरी बेंटले कार ने एक ऑटो और बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। यह हादसा बेंगलुरु रोड के पास हुआ।
Karnataka: Mohammed Nalapad, son of Karnataka Congress MLA NA Harris, rammed his sports car into vehicles & a kiosk – injuring 4, on Bellary road in Bengaluru on 9th Feb. He is out on bail, in connection with the matter where he had assaulted a man in a pub in Bengaluru in 2018.
— ANI (@ANI) February 12, 2020
कॉन्ग्रेस नेता का बेटा मोहम्मद नालपाड वर्ष 2018 में एक पब में एक शख्स को बुरी तरह पीट-पीटकर घायल कर देने के आरोप में जेल में बंद था। इसके बाद वो जमानत पर बाहर चल रहा है। कार को टक्कर मारकर चार लोगों को घायल करने के कारण मोहम्मद नालपाड एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
सोमवार को इस घटना में नया मोड़ तब आया जब मोहम्मद नालपाड के गनमैन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और कहा कि गाड़ी मोहम्मद नालपाड नहीं बल्कि वो चला रहा था। हालाँकि बेंगलुरु मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, CCTV में यह स्पष्ट देखा गया है कि मोहम्मद नालपाड और उसके दोस्त कार रेस कर रहे थे जब यह हादसा हुआ।
यह हादसा बेंगलुरु के बेलारी रोड के पास रविवार (फरवरी 09, 2020) को हुआ। दरअसल, मोहम्मद नालपाड तेज गति से गाड़ी चला रहा था और कार पहले बाइक और फिर ऑटोरिक्शा से टकरा गई। कार के टक्कर मारने के बाद मोहम्मद नालपाड ने अपनी कार वहीं छोड़ दी और अपने दोस्त की गाडी में बैठकर वहाँ से भाग निकला।
इस टक्कर में एक बाइक सवार के पैर में फ्रेक्चर हुआ है और उसे अस्पताल भर्ती कर लिया गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।