पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को शहीद भगत सिंह के परपोते यादवेन्द्र सिंह संधू का समर्थन मिला। वोटिंग से पहले उन्होंने फिरोजपुर निर्वाचन क्षेत्र से BJP प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के पक्ष में लोगों से वोट करने को कहा। उन्होंने यह अपील वीडियो संदेश जारी करते हुए की।
वीडियो में संधू ने कहा, “मैं यादवेन्द्र। शहीद भगत सिंह का पोता। आप सबसे अपील करने आया हूँ। मेरा मानना है कि पूरा फिरोजपुर भगत सिंह का वारिस है। हमारा परिवार है और फिरोजपुर के अंदर भगत सिंह परिवार की आत्मा बसती है। फिरोजपुर की दर्दनीय हालात देखकर अब चुनावी क्रांति जो चल रही थी, उसमें जब मुझे पता चला गया कि राणा सोढी का नाम BJP द्वारा पारित किया गया है तो मैं अपने आपको रोक नहीं पाया, क्योंकि फिरोजपुर की दुर्दशा के बारे में, यहाँ पर किए जा रहे अत्याचारों के बारे में बताया जाता था। उसी के निदान के लिए मैं राणा सोढी के समर्थन में आया हूँ और चार दिन से यहाँ घूम रहा हूँ। लोगों के अंदर राणा सोढी के रूप में एक उम्मीद जगी है।”
Yadvinder Singh Sandhu grandson of Shaheed #BhagatSingh making an appeal to the people of Ferozepur to come all out and cast their vote.#Punjab_With_Modi #Punjab pic.twitter.com/ee4VwvcjZ3
— Rana Gurmit S Sodhi (@iranasodhi) February 19, 2022
यादवेन्द्र ने बताया, “जैसा कि मैंने बताया कि मेरा रिश्ता मेरे दादा जी कुलबीर सिंह, जो भगत सिंह के भाई हुए,वो खुद फिरोजपुर से विधायक रह चुके हैं। यहाँ तुड़ी वाली मंडी में हमारा घर रहा है। हमारे पिता जी स्वर्गीय बब्बर सिंह जी के काफी सहपाठी भी मिले। जो ये डर का और भय का माहौल है, उसका निदान करने के लिए और इंकलाब लाने के लिए राणा सोढ़ी जी को आप सब से भगत सिंह के परिवार के होने के नाते, और आपका अपना होने के नाते अपील करता हूँ कि 20 तारीख को ज्यादा तादाद में मतदान करें।”
कौन है यादवेन्द्र सिंह?
गौरतलब है कि यादवेन्द्र सिंह भगत सिंह के बड़े भाई के पोते हैं। उनके पिता का नाम बब्बर सिंह संधू है। वह शहीद भगत सिंह ब्रिगेड नामक एक ऐसे संगठन के अध्यक्ष हैं जो देशभर में भगत सिंह के विचारों का प्रचार-प्रसार करता है। इस संगठन के माध्यम से शहीद भगत सिंह के पोते शहीदों के परिजनों के अधिकारों की लड़ाई भी लड़ते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिवार की ही तरह कॉन्ग्रेस की सरकार में खुफिया एजेंसियाँ शहीद भगत सिंह के परिवार की भी जासूसी करती थी।
पंजाब चुनाव
बता दें कि पंजाब में आज 20 फरवरी 2022 को 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहे हैं। राज्य में 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि चुनाव आयोग ने एक्टर सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया है। उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। सोनू का आरोप है कि मतदान केंद्रों पर वोटरों को पैसे बाँटे जा रहे हैं।