बिहार में जन-गण-मन यात्रा पर निकले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और CPI नेता कन्हैया कुमार को लगातार भारी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। विरोध भी कुछ इस तरह कि लोग कन्हैया पर अंडे, मोबिल और पत्थर तक फेंक रहे हैं। बीते दो सप्ताह में 7 बार उनके काफिले पर हमला हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गया ज़िले के इमामगंज क्षेत्र के गाँधी मैदान में CPI की ओर से सीएए के ख़िलाफ़ जनसभा का आयोजन किया गया था। सभा को संबोधित करने जा रहे कन्हैया कुमार के काफ़िले पर विश्रामपुर के पास पथराव किया गया। काफिले पर लोगों ने अंडा, स्याही, जला हुआ मोबिल और पत्थर फेंके। विरोध कर रहे लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए कन्हैया मुर्दाबाद के नारे लगाए। पथराव में कन्हैया के काफिले के साथ चल रहे वजीरगंज से कॉन्ग्रेस के विधायक अवधेश प्रसाद सिंह की गाड़ी का शीशा टूट गया।
https://platform.twitter.com/widgets.jsआज जन-गण-मन यात्रा के तेरहवे दिन गया जिले में इमामगंज और शेरघाटी में सभाओं का आयोजन हुआ। यात्रा पर गोडसेवादियों के कायराना हमले जारी है, लेकिन मोहब्बत का कारवाँ इन हमलों पर भारी है। pic.twitter.com/UEhwsFngmu
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 11, 2020
इसके पहले सोमवार को जमुई से नवादा आते वक्त कन्हैया के काफिले पर हमला किया गया था। इस दौरान लोगों ने नवादा में उनके लिए कौआ कुमार की संज्ञा देते हुए गो बैक के पोस्टर दिखाए थे। आपको बता दें कि, पिछले करीब 14 दिनों में कन्हैया पर मोतिहारी, सुपौल, कटिहार, सीवान, मधेपुरा, गोपालगंज, जमुई, गया और सारण सहित कई स्थानों पर सात बार हमला हो चुका है। इतना ही नहीं कन्हैया इस यात्रा के दौरान जहाँ कहीं भी गए वहीं उनकों लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। कन्हैया का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि वह देशद्रोही हैं, उनसे देश के लिए बेहतरी की उम्मीद नहीं की जा सकती।