हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हुए दंगों (Jahangirpuri, Delhi Riots) में सामने आए दंगाइयों की भूमिका को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि इन दंगाइयों को दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) का संरक्षण मिला हुआ है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में दंगाइयों के लिए पैरवी हो रही है और जहाँगीरपुर इलाके का दौरा किया जा रहा है, उससे जाहिर होता है कि दंगाइयों को बचाने के लिए ‘सेक्युलर गैंग’ एकजुट हो गया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बृंदा कारत का जहाँगीरपुरी जाना, कपिल सिब्बल का कोर्ट में पेश होना और आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का दंगो में शामिल होना साफ दर्शाता है कि दंगाइयों को संरक्षण देने के लिए so called Secular Gang आज इकट्ठा हो गया है।”
बृंदा कारत का जहांगीरपुरी जाना,@KapilSibal का कोर्ट में पेश होना,
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 20, 2022
और @AamAadmiParty नेताओं व कार्यकर्ताओं का दंगो में शामिल होना साफ दर्शाता है कि दंगाइयों को संरक्षण देने के लिए so called Secular Gang आज इकठ्ठा हो गया है।
गुप्ता ने कहा, “जहाँगीरपुरी में विधायक और पार्षद, दोनों आम आदमी पार्टी के हैं और दोनों का संरक्षण माफिया और दंगाइयों को प्राप्त है। वहाँ पर आम आदमी पार्टी के जो लोग कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे, वही दंगाई हैं और वही पकड़े गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि उनका संरक्षण प्राप्त था।”
आदेश गुप्ता ने कहा कि अंसार आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। जहाँगीरपुरी के विधायक और वहाँ के आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ उसके संबंध हैं। वह वहाँ के एक माफिया के रूप में काम करता है। वहाँ जो भी अवैध धंधे करते हैं, वो जाँच में सामने आ जाएँगे। ये पुलिस की जाँच का विषय है।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि जहाँगीरपुरी के अंदर हालात ठीक नहीं हैं। दंंगाइयों ने शांतिपूर्ण से चल रही यात्रा और निर्दोष लोगों पर पथराव किया। इस पथराव के बीच में दिल्ली पुलिस आई तो उसके ऊपर गोली चलाई। ऐसे दंगाइयों के ऊपर दिल्ली पुलिस ने बहुत त्वरित कार्रवाई की।
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में पकड़े दंगाईयों को AAP का संरक्षण प्राप्त है।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 20, 2022
मैंने निगम को दंगाइयों के अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर कारवाई के लिए कहा था, निगम द्वारा इस पर जल्द कारवाई करने के लिए मैं निगम को बधाई देता हूँ।https://t.co/hI7vKEwkaI
जहाँगीरपुरी में निगम द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण को लेकर गुप्ता ने कहा, “मैंने निगम के कमिश्नर और मेयर को पत्र लिखा था। मैंने कहा कि उनकी अवैध कामों पर, अवैध संपत्तियों पर, अवैध अतिक्रमण पर और अवैध निर्माण पर कार्रवाई होनी चाहिए। मैं निगम को बधाई देता हूँ कि उन्होंने इस कार्रवाई को त्वरित किया है।”
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाना निगम का रुटीन काम है। कई बार शिकायत मिलने पर करता है, कई बार रुटीन वे में करता है। आने वाले समय में दिल्ली से अतिक्रमण हटाना है, खासकर वैसे इलाके, जहाँ अवैध धंधे चलते हों, जहाँ नशाखोरी होती हो।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों के अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को लेकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी-रोहिंग्या को केजरीवाल सरकार की सरपरस्ती है। सरकार उन्हें फ्री में बिजली-पानी और राशन दे रही है। इन इलाकों में कार्रवाई बेहद जरूरी है और निगम आगे इस पर कार्रवाई करेगा।