उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election-2022) के मद्देनजर शनिवार (5 फरवरी 2022) भाजपा (BJP) की स्टार प्रचारक और इंटरनेशनल रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने मेरठ में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान RLD के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की और पथराव किया गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेताओं के साथ दुर्व्यवहार की यह घटना उस वक्त हुई जब बबीता फोगाट मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के दबथुआ में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए गई थीं। जिस वक्त बबीता फोगाट प्रचार कर रही थीं, उसी दौरान राष्ट्रीय लोक दल के समर्थक लाठी-डंडों के साथ वहाँ पहुँच गए और नारेबाजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में आरएलडी के गुंडों के खिलाफ सरधना थाने में केस रजिस्टर कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि विवाद बढ़ने के बाद बबीता वहाँ से गाड़ी में बैठकर चली गई थीं, जिससे वो सुरक्षित हैं। हालाँकि, इस हमले में तीन महिलाओं समेत पाँच लोगों के घायल होने की खबर है।
बुरी संगत का असर दिखा रहे जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)
इस घटना के बाद भाजपा नेता बबीता फोगाट ने आरएलडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जयंत चौधरी की कटु आलोचना करते हुए कहा, “मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई। काफिले की अन्य गाड़ियों को भी तोड़ा गया। मामले में हमने FIR दर्ज़ कराई है। सपा और RLD ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग गुंडागर्दी फैलाते हैं।”
जयंत चौधरी जी आप अपने मां-बाप के संस्कार भूल गए हैं। बुरी संगत का असर आप दिखाने लग गए हैं: भारतीय महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट, मेरठ, उत्तर प्रदेश
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
उन्होंने आगे कहा कि जयंत चौधरी अपने माँ-बाप के संस्कारों को भूल गए हैं और अब आप बुरी संगत का असर दिखाने लगे हैं।