उत्तर प्रदेश के कानपुर में ओवैसी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक भाषण, “मोदी-योगी न रहे तो तुम्हे बचाएगा कौन” पर हैदराबाद के गोशामहल से BJP MLA टी राजा सिंह ने ओवैसी को औरंगज़ेब के इतिहास की याद दिलाई है। यहाँ तक ओवैसी के बयानों से आक्रोशित राजा सिंह ने ओवैसी को बड़ा बकरा भी कह दिया। भाजपा विधायक ने यह बयान आज 24 दिसम्बर, 2021 (शुक्रवार) को दिया है।
हैदराबाद के बड़े बकरे को मेरा जवाब
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) December 24, 2021
तुम जब जब औरंगजेब और अकबर बनने का सपना देखोगे हम तब तब शिवाजी और महाराणा बनकर तुम्हारी नस्ले खत्म कर देंगे… #ArrestOwaisi pic.twitter.com/PPlgIfZpmX
अपने बयान में विधायक राजा सिंह ने कहा है, “UP इलेक्शन के प्रचार में असदुद्दीन ओवैसी कहता है कि अगर योगी आश्रम और मोदी पहाड़ों में चले गए तो हिन्दुओं का क्या होगा। यानि उसका इंटरनल हिन्दुओं पर ही टारगेट है। मैं उसको ये कहना चाहूँगा कि बेटा जब हिन्दुओं ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए औरंगज़ेब जैसे गद्दार को खत्म करने के लिए तलवार उठाई। तब तुम्हारे जैसे लोग उस समय पर सलवार कमीज पहन कर छिप गए थे। यही तुम्हारा इतिहास है। रही योगी और मोदी की बात। जब-जब धर्म पर संकट आता है तब कोई न कोई देव रूप में इस धरती पर जन्म ले कर देश और धर्म की रक्षा करते हैं।
विधायक राजा सिंह ने आगे कहा, “तो ये बात भूल जा कि कौन आएगा। हमारे पास बहुत बड़ी लाइन है। योगी, मोदी और अमित शाह के बाद बहुत लम्बी लाइन है क्योकि हमारा लक्ष्य अखंड हिन्दू राष्ट्र है। इस लक्ष्य के लिए फिर से छत्रपति शिवाजी महराज और महाराणा प्रताप पैदा होंगे। लेकिन तेरे जैसे गद्दार इस धरती पर नहीं रहेंगे। यह बात ध्यान रखना। सोच समझ कर बात करना असदुद्दीन ओवैसी क्योंकि अब हिन्दू सोया हुआ नहीं बल्कि आज का हिन्दू जागा हुआ है।”
गौरतलब है कि 12 दिसम्बर को UP के कानपुर की एक जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्तिजनक भाषण दिया था। यह भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही ओवैसी पर कार्रवाई की माँग भी उठ रही है।
2. As you can see in the above video & the one here, I was talking about POLICE ATROCITIES in Kanpur & addressing such cops who think they have immunity to violate people’s liberties because of Modi-Yogi
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 24, 2021
3. I said do not confuse our silence for acquiescence. 2/n pic.twitter.com/SpQq4sxQYk
फिलहाल विवाद बढ़ने पर अब ओवैसी अपने बयान की सफाई दे रहे है। ओवैसी के मुताबिक, “उन्हें अल्लाह के न्याय पर यकीन है। अल्लाह पर यकीन रहना और अपने साथ हुए अत्याचारों को याद रखना विवादित क्यों? यह सब हरिद्वार की धर्मसंसद से ध्यान भटकाने की साजिश है।”