केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार (30 मई, 2022) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने याद किया कि देश आज आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ देश मोदी सरकार के 8 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से काम करते हैं, उनके कामों में एक प्रकार का इनोवेशन दिखता है।
BJP National President Shri @JPNadda addresses a press conference on 8 years of Modi Govt at BJP headquarters, New Delhi. #8YearsOfSeva https://t.co/pxiXepQ7HI
— BJP (@BJP4India) May 30, 2022
नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय, दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गरीबों की सेवा, उनका कल्याण ही मोदी सरकार के काम करने का तरीका है। नड्डा ने इस मौके पर जिक्र किया कि नमो ऐप पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिसमें इन 8 सालों में सरकार ने कौन-कौन से काम किए हैं, इसको लेकर एक गेम की तरह से समझाया गया है। उन्होंने कहा, “माइक्रोसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो इनोवेशन खड़ा किया है वो Interesting और Interaction होने के साथ ही Information एवं Innovation से युक्त हैं।”
Youth India को इस माइक्रोसाइट के माध्यम से कौन से काम सरकार ने 8 साल की अवधि में किये हैं और उसकी सही जानकारी एवं उसको जानने के साथ साथ एक गेम की तरह खेलने का प्रयोजन इस वेबसाइट में किया गया है।
— BJP (@BJP4India) May 30, 2022
– श्री @JPNadda
देश में राजनीति की संस्कृति को पीएम मोदी ने बदल दिया
इस मौके पर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। सरकार के काम करने की शैली भी आज बदल गई है। 2014 से अब तक हमने एक लंबी यात्रा तक की है। आज हम देश में एक जिम्मेदार सरकार देखते हैं, आज हम प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव सरकार देखते हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नड्डा कहते हैं कि पहले योजनाएँ कागज पर बनती थीं, लेकिन वक्त बदला है अब इनके लागू होने के बाद भी इन पर नजर रखी जाती है। यही बदलाव हमारी प्रगति की निशानी है।
शिक्षा की बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष कहते हैं, “पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे। मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं। यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से हम आगे बढ़ रहे हैं।”
पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे।
— BJP (@BJP4India) May 30, 2022
मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं।
यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से हम आगे बढ़ रहे हैं।
– श्री @JPNadda pic.twitter.com/hv1ZbWvtEu
नड्डा ने कहा कि बीते 2 साल से 80 करोड़ परिवारों को प्रति माह 5 किलो का राशन मुफ्त दिया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई गई गरीब कल्याण अन्न योजना की प्रशंषा दुनियाभर में की गई है। अब तक किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाने वाले 2-2 हजार रुपयों की 10 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं और 11वीं किस्त कल शिमला से पीएम मोदी जारी करेंगे। इस योजना पर अब तक 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
बीजेपी नेता ने कहा कि इन 8 सालों में संस्कृति की रक्षा के लिए कई कार्य किए गए। चाहे वो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, दिव्य काशी हो, महाभारत सर्किट हो, रामायण सर्किट हो, केदारनाथ का पुनरुद्धार, सोमनाथ का विकास और सटेच्यू ऑफ यूनिटी तक भारत के समृद्ध इतिहास को दिखाते हैं। देश में महामारी से निपटने के लिए अब तक 192 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। साथ ही 100 देशों को 18.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए गए।