कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। बीएस येदियुरप्पा आज (जुलाई 26, 2019) शाम 6 बजे राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्य में 3 दिन पहले ही कॉन्ग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरी है। नई सरकार के गठन के बाद तकरीबन 1 महीने से चला आ रहा सियासी संकट शांत होने की उम्मीद है। हालाँकि, बीजेपी को 31 जुलाई तक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा।
#BreakingNews: शाम 6 बजे कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेंगे @BSYBJP, राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दियाhttps://t.co/gfUtRWrNnZ pic.twitter.com/9AXyzGM7bG
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) July 26, 2019
गुरुवार (जुलाई 25, 2019) को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने तीन बागी विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराया। अयोग्य घोषित होने वालों में कॉन्ग्रेस के दो बागी विधायक रमेश जरकिहोली और महेश कुमथल्ली हैं, जबकि एक निर्दलीय विधायक आर शंकर शामिल हैं। कुमार ने फैसला सुनाते हुए कहा कि तीनों विधायकों के इस्तीफे ‘‘स्वैच्छिक एवं स्वाभाविक नहीं हैं”। इसलिए उन्हें 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक तत्काल प्रभाव से दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया जाता है। यानी कि 2023 तक विधायक विधानसभा का उपचुनाव भी नहीं लड़ पाएँगे।
फिलहाल स्पीकर ने 14 अन्य विधायकों के इस्तीफे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों में वो इनके इस्तीफे पर फैसला लेंगे। गौरतलब है कि, 18 विधायकों के बागी रुख के बाद 23 जुलाई को कर्नाटक की कॉन्ग्रेस-जेडीएस सरकार अल्पमत में आ गई थी। विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी की सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई थी। संसद में कुमारस्वामी के पक्ष में 99 वोट पड़े थे, जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े थे। जिसके बाद कुमारस्वामी को मंगलवार (जुलाई 23, 2019) को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।