गुजरात में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी लगातार कोशिशों में है कि वहाँ की जनता का दिल जीत सके। इसी क्रम में वह नवरात्रि में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रमों में भी आ जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल भी कल (1 अक्टूबर) शनिवार को राजकोट के खोडलधाम गरबा में शामिल होने गए थे। लेकिन वहाँ उनके ऊपर बोतल फेंक दी गई।
खोडलधाम नवरात्रि उत्सव में केजरीवाल के आगमन पर किसीने पानी की बोतल फेंकी@ArvindKejriwal @isudan_gadhvi@AamAadmiParty pic.twitter.com/pVP8IuR84s
— narendra Ahir (@pithiyanarendra) October 1, 2022
घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में दिखता है कि अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ गरबा कार्यक्रम में आगे बढ़ रहे होते हैं कि तभी अचानक उनके ऊपर बोतल फेंकी जाती है। ये बोतल केजरीवाल से थोड़ी दूर गिरती है इसलिए दिल्ली सीएम के चेहरे के भाव वैसे ही रहते हैं।
नवरात्रि उत्सव में केजरीवाल के आगमन पर किसीने पानी की बोतल फेंकी@ArvindKejriwal #AAP2022 #AAPGujarat #AamAadmiParty #rajkot #navratri2022 #garba2022 #Navratri #GujaratElections2022 pic.twitter.com/FDV7guUEC6
— Harin Matravadia (@harinhh) October 1, 2022
कुछ देर बाद नजर आता है कि वो बोतल गिरने के बाद सीएम केजरीवाल के पैर के पास आ जाती है और जब वो आगे बढ़ते हैं तो वो उनका पैर भी उसे लगता है।
Attack on Arvind Kejriwal in Rajkot, Gujarat.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 2, 2022
Bottle hurled at Kejriwal in a public rally. No complaint registered by AAP yet.
Amit shares more details with @MalhotraShivya pic.twitter.com/1u9MaizMxk
अभी तक की खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल पर बोतल फेंकने वाले अज्ञात शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। न ही इस मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपने आप ही अंदाजा लग रहे हैं कि कहीं बोतल फेंकने वाला कोई आप कार्यकर्ता ही न हो।
हो सकता है बोतल फैंकने वाला इन्हीं का आदमी हो!
— Kishor Sharma (@KCSharma27) October 2, 2022
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे। वहाँ उन्होंने रैलियाँ करके जनता को वादा किया कि अगर उनकी सरकार आई तो वो हर गाँव में सरकारी स्कूल खोलेंगे और कच्छ के हर कोने तक नर्मदा का पानी पहुँचाएँगे। इसके अलावा सत्ता में AAP को लाने के लिए सरकारी अस्पताल मुफ्त इलाज का सपना भी केजरीवाल ने गुजरात की जनता को दिखाया हुआ है।