दीवाली के मौके पर मोदी सरकार ने आम जनता को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने बुधवार (3 नवंबर 2021) को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया है यानी आज सुबह से आपको पेट्रोल और डीजल पहले के मुकाबले सस्ता मिलेगा।
अभी तक केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 31 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लेती थी। लेकिन अब यह कीमत पेट्रोल पर 27.90 रुपए और डीजल पर 21.80 रुपए रह जाएगी।
यहाँ बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की अपील की थी, जिसके बाद 10 एनडीए शासित राज्यों में इस बाबत घोषणाएँ हुईं। खुद राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में की जाने वाली कटौती की घोषणा की।
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल 12 रुपए प्रति लीटर कम करने का ऐलान हुआ है।
Prices of diesel and petrol in UP will be reduced by Rs 12 per litre each: Chief Minister’s Office
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2021
(file photo) pic.twitter.com/yztoR9EVwF
Haryana government reduces VAT on petrol and diesel in the state, now both petrol and diesel will be cheaper by Rs 12 per litre pic.twitter.com/zgM0XHuSfR
— ANI (@ANI) November 4, 2021
इसी तरह गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने कहा, “गोवा सरकार पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 7 रुपए की अतिरिक्त कटौती करेगी, जिससे डीजल की कीमत में 17 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी।”
In addition, Government of Goa shall reduce an additional Rs 7 on Petrol and Rs 7 on Diesel, thereby reducing the price of diesel by Rs 17 per litre and petrol by Rs 12 per litre. 2/2
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) November 3, 2021
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के फैसले को जानकर खुशी हुई। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के अनुरूप, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि असम सरकार भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपए की कटौती करेगी।”
Heartening to learn Central Govt decision to reduce excise duty on petrol and diesel. In consonance with the decision of Honble PM @narendramodi ,I am pleased to announce that Assam Govt will also reduce VAT on petrol and diesel by Rs 7/- with immediate effect @nsitharaman
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 3, 2021
कर्नाटक में भी राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है।
ಕರ್ನಾಟಕ ರಾಜ್ಯ ಸರಕಾರವು ಡೀಸೆಲ್ ಮತ್ತು ಪೆಟ್ರೋಲ್ ಮೇಲೆ ತಲಾ 7 ರೂ ಕಡಿಮೆಗೊಳಿಸಲು ನಿರ್ದರಿಸಿದೆ.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) November 3, 2021
ಈ ನಮ್ಮ ನಿರ್ದಾರದಿಂದ ರಾಜ್ಯ ಸರಕಾರಕ್ಕೆ ಅಂದಾಜು 2100 ಕೋಟಿ ರೂಪಾಯಿ ಕೆ.ಎಸ್.ಟಿ ಯಿಂದ ಬೊಕ್ಕಸಕ್ಕೆ ನಷ್ಟವಾಗುತ್ತದೆ. ರಾಜ್ಯದಲ್ಲಿ ಪೆಟ್ರೋಲ್ ಬೆಲೆ ಅಂದಾಜು 95.50 ರೂ ಹಾಗೂ ಡಿಸೇಲ್ ಅಂದಾಜು 81.50 ರೂ ಆಗುವ ನೀರಿಕ್ಷೆಯಿದೆ.
2/3
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, “बिहार में राज्य वैट में पेट्रोल पर 1.30 रुपए और डीजल पर 1.90 रुपए और उत्पाद शुल्क पर 5 रुपए और 10 रुपए की कटौती होगी। प्रभावी रूप से पेट्रोल 6.30 रुपए और डीजल 11.90 रुपए सस्ता होगा।”
In Bihar there will be further reduction of state VAT by 1.30 Rs.on Petrol and 1.90 Rs .on Diesel apart from Rs5 & 10 Rs reduction on excise duty .Effectively Petrol will be cheaper by Rs.6.30 & Diesel by 11.90 in Bihar.@ABPNews @ANI @ZeeBiharNews @News18Bihar
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 3, 2021
त्रिपुरा के सीएम बिपलब कुमार देब ने भी ऐलान किया कि वह पेट्रोल डीजल पर 7 रुपए घटाएँगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और सरकार की घोषणा के बाद त्रिपुरा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपए और 17 रुपए कम होगा।
Following Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji led central govt’s decision on reduction of excise duty on petrol & diesel. #Tripura govt has also decided to reduce petrol & diesel cost by ₹ 7 from tomorrow.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) November 3, 2021
मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने भी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और बताया कि वो पेट्रोल और डीजल पर 7रुपए वैट की कटौती करेंगे।
Heartily welcome PM @narendramodi Ji’s decision to reduce excise duty on petrol & diesel as a gift to the people of this Nation on this Diwali.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) November 3, 2021
I’m also please to announce that the Govt. of Manipur will also reduce VAT on petrol and diesel each by Rs 7/- with immediate effect.
गुजरात में भी 7 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल का दाम घटाने का ऐलान हुआ है। वहीं उत्तराखंड ने भी पेट्रोल को 2 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है।
उत्तराखण्ड में पेट्रोल ₹7 होगा सस्ता।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 3, 2021
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः ₹5 और ₹10 एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ji का समस्त प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक आभार।#1NoUttarakhand pic.twitter.com/Dc25hFj7Be
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद किस राज्य में कितनी कटौती
-असम, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा में 7-7 रुपए पेट्रोल डीजल पर घटाए गए हैं। इस फैसले के बाद पेट्रोल पर 12 और डीजल पर 17 रुपए कम होंगे।
-यूपी में पेट्रोल-7 रुपए, डीजल-2 रुपए घटे हैं। केंद्र सरकार के ऐलान के साथ ही यहाँ दोनों ईंधन की कीमत 12-12 रुपए घटेगी। हरियाणा में भी 12 रुपए कम होंगे।
-बिहार में 1.30 रुपए पेट्रोल व 1.90 रुपए डीजल पर कम होंगे।
-उत्तराखंड में 02 रुपए पेट्रोल पर कम हुए हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की पूर्ति पेट्रोल-डीजल से करने का प्रयास किया था। इसकी वजह से मार्च से मई-2020 के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। इससे पेट्रोल पर एक्साइज करीब 65% बढ़कर 19.98 रुपए से 32.98 रुपए हो गया था, वहीं डीजल करीब 79% बढ़कर 15.83 रुपए से 28.35 रुपए प्रति लीटर हो गया था।
सरकार ने इस फैसले के साथ ही इस साल अप्रैल से सितंबर तक पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी से 1.71 लाख करोड़ रुपए कमाए, जो कोविड काल से पहले इन्हीं महीनों की कमाई से 70% ज्यादा है। अब पीटीआई की रिपोर्ट इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक पेट्रोल-डीजल की खपत के डेटा के आधार पर अनुमान लगाते हुए बताती है कि केंद्र सरकार को एक्साइज कटौती से हर महीने 8700 करोड़ रुपए प्रति महीने का नुकसान होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फाइनेंशियल ईयर के बाकी महीनों में यह नुकसान करीब 43,500 करोड़ रुपए का बैठेगा।