आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। पुणे मिरर में प्रकाशित ख़बर के अनुसार, नायडू ने पीएम मोदी को एक खूँखार उग्रवादी बताया है। टीडीपी सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस देश में रहने लायक नहीं हैं। सोमवार (अप्रैल 1, 2019) को चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए नायडू ने ये बातें कहीं। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं। अपने गृह जनपद मदनापल्ले में नायडू ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे। आजतक चैनल के अनुसार, नायडू ने कहा:
“नरेंद्र मोदी कट्टर उग्रवादी हैं। वे एक अच्छे आदमी नहीं हैं। मैं यहां मौजूद अल्पसंख्यक भाइयों से एक अपील करता हूँ। अगर आप मोदी के लिए वोट करते हैं तो बहुत सारी समस्याएँ खड़ी हो जाएँगी। मोदी तीन तलाक़ अधिनियम इसलिए लेकर आए हैं ताकि आपको जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा सकें। मैं पहला आदमी था, जिसने मोदी के इस्तीफे की माँग की थी। इसके बाद विश्व के ज्यादातर देशों ने मोदी की एंट्री अपने देश में बैन की। अब प्रधानमंत्री बनने के बाद एक बार फिर वे अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे हैं।”
Chandrababu Naidu called PM @narendramodi a ‘dreaded terrorist.’ after he had compared Chandrababu with Bhallala Dev of the super hit film #Baahubalihttps://t.co/Jr6c4G5CGt
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) April 2, 2019
आपको बता दें किअल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए दिन-रात लगे नायडू लगातार ध्रुवीकरण की कोशिश में लगे हैं। आंध्र प्रदेश में उनकी प्रतिष्ठा दाँव पर लगी है और वो अल्पसंख्यक मतों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का प्रयास कर रहे हैं। समुदाय विशेष को लुभाने के लिए उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला को श्रीनगर से चुनाव प्रचार के लिए बुलाया। अब्दुल्ला से मुस्लिम बहुल ज़िलों में टीडीपी के लिए प्रचार करवाया गया। नायडू ने इमामों के प्रशिक्षण के लिए कॉलेज स्थापित करने, नमाज़ पढ़ने के लिए 50 स्क्वायर यार्ड का नमाज़ रूम बनवाने और ‘Almaspet Circle’ का नाम बदल कर टीपू सुल्तान के नाम पर करने सहित कई घोषणाएँ कर मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश की।
अपने ताज़ा बयान में नायडू ने फिर से गुजरात का राग अलापा है। वह आजकल अपनी हर सभा में गुजरात का ज़िक्र कर रहे हैं। गुजरात दंगों में 2000 लोगों के मारे जाने की बात कहते हुए नायडू ने कहा कि पीएम मोदी इस देश में रहने के लिए फिट नहीं हैं। नायडू ने इससे पहले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को ‘आर्थिक आतंकी’ बताया था। उन्होंने केसीआर पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप भी मढ़ा था। चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा पर भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति मंदिर का नियंत्रण छीनने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के माध्यम से मंदिर को हथियाना चाहती है, जिसका हम मिलकर विरोध करेंगे।
अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायडू की तुलना ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बाहुबली के विलेन भल्लालदेव से की थी। राजामुंद्री में मोदी ने नायडू पर डेटा चोरी का आरोप लगाते हुए कहा था,”मुझे बताया गया कि तेदेपा ने एक नया काम शुरू किया है जो सेवा मित्र एप के जरिए साइबर अपराध से जुड़ा है। सेवा मित्र न तो कोई सेवा करता है और न ही मित्र है, बदले में यह लोगों का डेटा चोरी कर रहा है।” पीएम के आरोपों से बौखलाए नायडू ने पीएम को आतंकी बता दिया। राजग से अलग होने के बाद से नायडू लगातार ऐसे ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं। चुनाव नजदीक आते ही इसमें तेज़ी और बढ़ गई है।