छत्तीसगढ़ की कॉन्ग्रेसी सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कोरोना टीकाकरण में भी ‘रिजर्वेशन’ की माँग की है। बता दें कि बुधवार (अप्रैल 28, 2021) से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया और 1 मई से टीकाकरण भी प्रारंभ हो जाएगा। ‘CoWin’ और ‘आरोग्य सेतु’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है और 2 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में याद दिलाया है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु वैक्सीन की खरीद राज्यों द्वारा ही की जानी है। उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ राज्य ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 25-25 लाख डोजेज का ऑर्डर भी दे दिया है। उन्होंने बताया कि जहाँ कोविशील्ड बनाने वाली SII ने अब तक कोई उत्तर नहीं दिया है, कोवैक्सीन निर्माता ‘भारत बायोटेक’ ने जवाब दिया है।
CM बघेल के अनुसार, ‘भारत बायोटेक’ ने राज्य से कहा है कि मई महीने तक मात्र 3 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने चिंता जताई है कि रजिस्ट्रेशन की संख्या और ज़रूरतों को देखते हुए उस अनुपात में वैक्सीन की डोज उपलब्ध ही नहीं है। उन्होंने आशंका जताई है कि टीकाकरण के लिए बनाई गई सोशल साइट्स में भीड़ प्रबंधन की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel writes to PM Narendra Modi suggesting to him that an order of priority for vaccination be fixed in the age category of 18-44 years, and priority be given to the socially and economically weaker sections, in the light of shortage of vaccine. pic.twitter.com/KhjkgyjXQM
— ANI (@ANI) April 30, 2021
उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वैक्सीन किसको पहले दिया जाए और किसको बाद में, इसके लिए कोई प्राथमिकता तय की जानी चाहिए। उन्होंने माँग की है कि प्राथमिकता के क्रम में ‘सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग’ को तवज्जो दी जाए। उन्होंने आशंका जताई है कि अगर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सिर्फ ऑनलाइन ही रही तो इससे गरीब और पिछड़े वंचित रह जाएँगे, जो तकनीक से दूर हैं।
भूपेश बघेल ने कहा है कि पूर्व में जिस तरह 45 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को टीकाकरण सेंटर पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था दी गई थी, ठीक उसी तरह 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी व्यवस्था की जाए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में फ़िलहाल कोरोना के 1,17,910 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटों में यहाँ 15,804 नए मामले सामने आए हैं।