राजस्थान (Rajashthan) के अलवर जिले में मूक-बधिर बच्ची के साथ किए गए बलात्कार (Rape) की वारदात का खिलाफ तेज होते विरोध के आगे झुकते हुए प्रदेश सरकार ने इस घटना की जाँच CBI से करवाने की बात कही है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार (16 जनवरी 2022) कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले की जाँच CBI से करवाने की सिफारिश केंद्र को भेजने का निर्णय लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में सीएम गहलोत ने कहा था कि पीड़िता का परिवार अगर चाहेगा तो वे इस केस की जाँच CID या CBI या फिर किसी भी इंडिपेंडेंट एजेंसी से इसकी जाँच कराने को तैयार हैं। हालाँकि, इस मामले में राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के युवा मोर्चा ने जिला कलेक्टर के आवास का घेराव किया। पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष संदीप ओला ने जिले की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया और कहा कि एसपी कहती हैं कि रेप नहीं एक्सीडेंट हुआ है, अगर ऐसा है तो पीड़िता के प्राइवेट में ही बस चोट क्यों है। क्यों उसके शरीर के बाकी हिस्से में कोई चोट नहीं है। उन्होंने पुलिस पर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
वहीं इस मामले में राजसमंद से बीजेपी सांसद दिया कुमारी (BJP MP Diya Kumari) ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते कहा कि वीरों और वीरांगनाओं का प्रदेश अब रेप कैपिटल हो गया है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि हर दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है।
पीड़िता की हालत में हो रहा सुधार
रेप पीड़ित बच्ची का इलाज जयपुर के जेके लोन अस्पताल में हो रहा है। उसका इलाज कर रहे डॉ अरविंद शुक्ला के मुताबिक, अब पीड़िता की हालत में सुधार है। उसे दिन में केवल पानी ही दिया जा रहा है। हालाँकि, उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि 3-4 दिन में उसे खाना भी दिया जाएगा।
कब हुई थी यह वारदात
गौरतलब है कि मंगलवार (11 जनवरी 2022) को शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शाम करीब आठ बजे अज्ञात लोग नाबालिग मंदबुद्धि लड़की को तिजारा पुलिया पर पटक कर फरार हो गए। लड़की की हालत गंभीर थी और सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लड़की को अस्पताल पहुँचाया। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर इंटरनल इंजरी थी। उसे तत्काल इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया।