“जब तीन पार्टियों ने सरकार मिलकर बनाई थी तब यही फैसला किया गया था कि उद्धव ठाकरे पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे।“ यह बात कही है शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने।
2.5 सालों में महाराष्ट्र में शिवसेना के मुख्यमंत्री के बदले जाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि जब महाराष्ट्र में 3 पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी, तब उन्होंने प्रतिबद्धता जाहिर की थी और यह निर्णय लिया था कि उद्धव ठाकरे ही पूरे 5 सालों तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। राउत ने कहा कि यदि कोई मुख्यमंत्री बदले जाने की बात कर रहा है तो यह झूठ है और अफवाह है।
राउत ने यह भी कहा कि 3 पार्टियों का एक साथ आना मर्जर (विलय) नहीं था बल्कि एक गठबंधन था और सभी पार्टियाँ अपना विस्तार करने के लिए स्वतंत्र हैं। राउत ने यह भी कहा कि वो हर चुनाव साथ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनावों के बारे में फैसला स्थानीय नेता ही करेंगे और वो केवल लोकसभा और राज्य के चुनावों पर ही रणनीतियाँ बनाते हैं।
It’s not a merger but an alliance of 3 parties & all are free to expand/strengthen their party. We don’t have any commitment to contest every election together. In local polls, local leaders take the decision. We only strategize for Lok Sabha & state elections: Sanjay Raut
— ANI (@ANI) June 13, 2021
नासिक में चर्चा करते हुए संजय राउत ने कहा कि जब मुख्यमंत्री को लेकर तीनों पार्टियों के विधायकों की चर्चा हो रही थी तब वो वहाँ उपस्थित थे और वह इस बात के साक्षी हैं कि सभी ने इस बात पर मुहर लगाई थी कि उद्धव ठाकरे ही पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रहेंगे इसलिए किसी और के मुख्यमंत्री बनने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि उनकी इच्छा मुख्यमंत्री बनने की है। इस पर अपनी राय रखते हुए संजय राउत ने कहा कि कॉन्ग्रेस में कई ऐसे नेता हैं जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। यह राजनीति है और यहाँ बड़े सपने और बड़ी इच्छाएं रखना गलत नहीं है।
इससे पहले संजय राउत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि इस समय नरेंद्र मोदी ही देश और भाजपा के सबसे बड़े नेता हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने अपनी सर्वोच्च सफलता नरेंद्र मोदी के पिछले 7 साल के कार्यकाल के दौरान ही हासिल की है। संजय राउत का यह बयान तब आया था जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात की थी।
हालाँकि संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बने रहने की बात तब कही है जब मराठी दैनिक तरुण भारत ने रिपोर्ट छापी थी। इसमें बताया गया था कि पवार को अब पछतावा हो रहा है और उन्हें लगता है कि उद्धव ठाकरे को सीएम बनाना ‘भारी भूल’ थी।
रिपोर्ट में कहा गया था कि उद्धव ठाकरे द्वारा शरद पवार के फोन कॉल का जवाब नहीं देने के बाद, एनसीपी प्रमुख ने संजय राउत के सामने इस बात को स्वीकारा था कि उन्होंने ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।