Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीति'चुनाव जीतने के लिए इन्होंने करा दी सैनिकों की हत्या': PM मोदी पर कॉन्ग्रेस...

‘चुनाव जीतने के लिए इन्होंने करा दी सैनिकों की हत्या’: PM मोदी पर कॉन्ग्रेस नेता का विवादित बयान, अभिनेत्री बेटी भी चुनाव में माँगती हैं वोट

बता दें कि अजीत शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा शर्मा कई बार अपने पिता के लिए वोट माँगते नजर आ चुकी हैं।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर कॉन्ग्रेस नेता विवादित बयान देते रहे हैं। अब भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पुलवामा हमला कराया था। उन्होंने यह भी कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर से इसी तरह का हमला हो सकता है।

दरअसल, भागलपुर से कॉन्ग्रेस विधायक अजीत शर्मा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर सवाल पूछा गया था। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि वह चुनाव जीतने के लिए पुलवामा में सैनिकों को मरवा सकते हैं, ये भी उनके ‘मन की बात’ है। देश की जनता सब जानती है। उन्होंने कहा, “2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ये इसी तरह कुछ न कुछ करेंगे। चाहे ये सैनिकों की हत्या करवा दें या फिर देश में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर दें।”

अजीत शर्मा के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कॉन्ग्रेस नेता बहुत विषैला बोल रहे हैं। पूरी कॉन्ग्रेस भाषा की मर्यादा भूल चुकी है। कॉन्ग्रेस को इसका जवाब कर्नाटक चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो भी देश के प्रधानमंत्री को गाली देगा, बलिदानियों का अपमान करेगा, देश का अपमान करेगा उसको देश की जनता माफ करने वाली नहीं है।

एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता हैं अजीत शर्मा

बता दें कि अजीत शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा शर्मा कई बार अपने पिता के लिए वोट माँगते नजर आ चुकी हैं। नेहा शर्मा बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘तानाजी’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘यंगिस्तान’, ‘यमला पगला दीवाना 2’ में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि इसी साल कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले की बरसी पर ही विवादित ट्वीट किया था। दिग्विजय ने लिखा था, “आज हम CRPF के उन 40 जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जो पुलवामा में खुफिया एजेंसियों की विफलता के कारण बलिदान हो गए। मुझे उम्मीद है कि बलिदान हुए जवानों के परिवारों का अच्छी तरह से पुनर्वास किया गया है।” इसके अलावा, कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता इसी तरह विवादित बयान देते रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भगवा लव ट्रैप’ का प्रोपेगेंडा रचने वाले मौलाना नोमानी की खिदमत में शौहर संग पहुँची स्वरा भास्कर: लड़कियों के स्कूल जाने को बता चुका...

भाजपा को वोट देने वालों का हुक्का-पानी बंद करने की अपील करने वाले सज्जाद नोमानी से स्वरा भास्कर और उनके शौहर ने मुलाकात की।

कार्तिक पूजा कर रहे थे हिंदू, ‘ईशनिंदा’ का आरोप लगा इस्लामी कट्टरपंथियों ने बोला धावा: बंगाल में पत्थरबाजी-आगजनी, BJP ने साझा किया हिंसा का...

मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार (16 नवंबर 2024) की शाम को उग्र इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों पर हमला कर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -