Wednesday, January 15, 2025
Homeराजनीति'दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल': पुलवामा हमले को 'खुफिया नाकामी' बता घिरे कॉन्ग्रेस नेता,...

‘दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल’: पुलवामा हमले को ‘खुफिया नाकामी’ बता घिरे कॉन्ग्रेस नेता, BJP ने कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे

"यह कॉन्ग्रेस पार्टी का डीएनए है। इसकी जाँच होनी चाहिए। 'भारत जोड़ो' के नाम पर वो भारत तोड़ने वालों के साथ चलते हैं। पार्टी नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और भारतीय सेना की देशभक्ति पर सवाल खड़े करते हैं। सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को इसका जवाब देना चाहिए।"

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की बरसी पर पूरा देश वीर जवानों के बलिदान को याद कर रहा है। दूसरी ओर कॉन्ग्रेस राजनीतिक रोटियाँ सेकने में जुटी हुई है। कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा है कि पुलवामा हमला खुफिया एजेंसियों की नाकामी के कारण हुआ था। उनके इस बयान को लेकर भाजपा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है।

पुलवामा हमले को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है, “आज हम CRPF के उन 40 जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जो पुलवामा में खुफिया एजेंसियों की विफलता के कारण बलिदान हो गए। मुझे उम्मीद है कि बलिदान हुए जवानों के परिवारों का अच्छी तरह से पुनर्वास किया गया है।”

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी दिमागी विफलता करार दिया है। उन्होंने कहा है, “मुझे लगता है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है। वे सेना का अपमान कर रहे हैं। पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और आर्मी को हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं। दिग्विजय सिंह की जाँच होनी चाहिए। देश और सेना के खिलाफ बोलने का बीज उनके दिमाग में डालता कौन है?”

उन्होंने यह भी कहा है, “यह कॉन्ग्रेस पार्टी का डीएनए है। इसकी जाँच होनी चाहिए। ‘भारत जोड़ो’ के नाम पर वो भारत तोड़ने वालों के साथ चलते हैं। पार्टी नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और भारतीय सेना की देशभक्ति पर सवाल खड़े करते हैं। सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को इसका जवाब देना चाहिए।”

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को लताड़ लगाते हुए कहा है,” दिग्विजय सिंह श्रद्धांजलि में भी तंज कस रहे हैं। ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ISI से किसी ने ट्वीट किया हो। भारत माता की प्राण पण से सेवा कर अपने प्राणों का बलिदान देने वालों पर तंज कसने से वे नहीं चूकते। मुझे लगता है कि सेना के ऊपर इस तरह के बयान देना और उनके मनोबल को तोड़ना कॉन्ग्रेस की आदत हो गई है।”

वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है, “जिस दिन भारत पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, उसी दिन दिग्विजय सिंह और कॉन्ग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दी है। दिग्विजय सिंह हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे। यह एक व्यक्तिगत बयान नहीं, बल्कि पाकिस्तान को कवर करने के लिए कॉन्ग्रेस पार्टी का बयान है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हेलिकॉप्टर से ‘प्रयागराज दर्शन’ के नाम पर महाकुंभ में ठगी, ‘पवन हंस’ के नाम पर चल रहा रैकेट: जानिए ऑपइंडिया की पड़ताल में क्या...

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में ठगी भी हो रही है। प्रशासन की सक्रियता के बावजूद लोगों को सुविधाओं की बुकिंग के नाम चूना लगाया जा रहा है।

बाबरी मस्जिद फिर बनाएँगे… पाकिस्तान में बैठ ‘फिदायीन जंग’ के लिए उकसा रहा फरहतुल्लाह गोरी, रिपोर्ट में दावा- वेबसाइट से हो रही आतंकियों की...

पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में खूनखराबे के लिए बाबरी के नाम पर मुस्लिम युवा भर्ती कर रहे हैं। इसके लिए वेबसाइट चला रहे हैं।
- विज्ञापन -