Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने RSS के सरसंघचालक रहे गुरु गोलवलकर को किया बदनाम,...

कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने RSS के सरसंघचालक रहे गुरु गोलवलकर को किया बदनाम, फोटोशॉप्ड तस्वीर लगाई: इंदौर में FIR दर्ज, झूठ फैलाने का आरोप

राजेश जोशी नाम के शख्स ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर के तुकोगंज थाने में FIR दर्ज कराई है। जोशी ने आवेदन में कहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट में गोलवलकर को दलित और मुस्लिम विरोधी बताया गया, जो झूठ है। कॉन्ग्रेस नेता ने ना सिर्फ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि को नुकसान पहुँचाने की, बल्कि उसकी भावनाओं को भी ठोस पहुँचाई है।

कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा (BJP) पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कई बार ये उनके लिए मुसीबत बन जाती है। उन्होंने संघ के सरसंघचालक रहे गुरु गोलवलकर को लेकर गलत किया। इसके बाद उनके खिलाफ एडवोकेट राजेश जोशी नाम के शख्स ने इंदौर में FIR दर्ज कराई है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने गुरुजी के नाम से पहचाने जाने वाले संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर की एक तस्वीर पोस्ट की।

तस्वीर के साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा, “गुरु गोलवलकर जी के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल जंगल व ज़मीन पर अधिकार पर क्या विचार थे अवश्य जानिए।”

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उस पर लिखा है, ‘सदाशिवराव गोलवलकर ने अपनी पुस्तक We and our nationhood identified में स्पष्ट लिखा है। जब भी सत्ता हाथ लगे तो सबसे पहले सबसे पहले सरकार की धन संपत्ति, राज्यों की जमीन और जंगल पर अपने दो तीन विश्वसनीय धनी लोगों सौंप दें। 95% जनता को भिखारी बना दें। उसके बाद सात जन्मों तक सत्ता हाथ से नहीं जाएगी।’

ट्वीट किए गए गुरु गोलवलकर की तस्वीर पर आगे लिखा है, ‘मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूँ लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए। – गोलवलकर गुरुजी, 1940’

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “श्री गोलवलकर गुरूजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहिन है तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है।संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा photoshopped चित्र लगाया हैं। श्री गुरूजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा। उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा।”

अब कॉन्ग्रेस नेता के ट्वीट को लेकर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता एडवोकेट राजेश जोशी ने शनिवार (8 जुलाई 2023) की देर रात तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता जोशी ने कहा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में गोलवलकर को दलित और मुस्लिम विरोधी बताया गया, जो झूठ है। कॉन्ग्रेस नेता ने ना सिर्फ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि को नुकसान पहुँचाने की, बल्कि उसकी भावनाओं को भी ठोस पहुँचाई है।

राजेश जोशी की शिकायत के आधार पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153A, 469, 500, 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। FIR का अपराध क्रमांक 311/23 है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -