कॉन्ग्रेस ने सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र राय बरेली की विधायक अदिति सिंह को कारण-बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के हुक्म की तामील न कर गाँधी जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आहूत विधानसभा के विशेष सत्र में भागीदारी की थी। उन्हें दो दिन में जवाब देने को कहा गया है।
Congress issues show cause notice to party MLA Aditi Singh for attending special session of UP Assembly on Oct 2, the session had been boycotted by Congress. She has been asked to reply within 2 days. (File pic) pic.twitter.com/kDcbclB7uo
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2019
गाँधी जयंती पर कॉन्ग्रेस के बहिष्कार का बहिष्कार
अदिति सिंह ने पार्टी के उस आदेश को मानने से इंकार कर दिया था जिसमें पार्टी ने उक्त तिथि को आयोजित सत्र का बहिष्कार करने का निर्देश अपने विधायकों को दिया था। इस सत्र में संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित पर्यावरण-संवेदनशील विकास लक्ष्यों (sustainable development goals) पर चर्चा हुई थी। इस बहिष्कार का हिस्सा न बनने के लिए कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदिति सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। उनके इस्तीफ़े की भी माँग की जा रही है।
.@INCIndia workers protest outside MLA @AditiSinghINC‘s residence after she attended the Special Session of the U.P Assembly, which was boycotted by the Congress.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 4, 2019
TIMES NOW’s Padmaja Joshi with more details. Listen in. | #SearchForCongress pic.twitter.com/Lb7qCqb9tr
वहीं अदिति सिंह ने कहा है कि उन्होंने गाँधी के पथ का ही अनुसरण करने और देश के विकास के लिए यह कदम उठाया। इसके पहले उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का भी समर्थन पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर किया था। इसके अलावा उन्होंने प्रियंका गाँधी-वाड्रा के गाँधी जयंती पर किए गए ‘शांति मार्च’ से भी किनारा कर लिया था।