झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में कॉन्ग्रेस नेता ने ऐलान किया है कि वह घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर देंगे। कॉन्ग्रेस नेता गुलाम मीर ने यह वादा खुले तौर पर मंच से सैकड़ों लोगों के बीच किया है। उनके इस वादे का वीडियो वायरल हो रहा है। भाजपा ने इस बयान के बाद कॉन्ग्रेस पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
झारखंड में कॉन्ग्रेस के प्रभारी गुलाम मीर ने यह बयान बोकारो जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया। गुलाम मीर यहाँ बेरमो विधानसभा में कॉन्ग्रेस के प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह का प्रचार करते हुए कॉन्ग्रेस के ₹450 में LPG सिलेंडर देने के वादे का जिक्र किया।
इस वादे के बारे में बताते हुए कहा, “1 दिसम्बर से गैस सिलेंडर सिर्फ ₹450 में मिलेगा, ना उसमें हिन्दू देखा जाएगा ना मुसलमान देखा जाएगा, ना घुसपैठिया देखा जाएगा ना कोई और चीज देखा जाएगा। जो भी झारखंडवासी है, वो किसी भी तबके से हों, किसी भी सोच से हो, उन्हें ₹450 का सिलेंडर दिया जाएगा।”
गुलाम अहमद मीर बोल रहे हैं कि घुसपैठियों को भी 400 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। बगल में खड़े जयमंगल सिंह मुस्कुरा रहे हैं @2Rajababu @_Randhir_singh @yourBabulal @BikerGirlkancha @Anandkr1970 @akhileshsi1 pic.twitter.com/4kh0T90SJW
— Pankaj Prasoon (@prapankaj) November 14, 2024
उनके इस बयान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। गुलाम मीर के घुसपैठियों को सरकारी योजना के फायदे के वादे को लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा ने उनके बयान को शर्मसार करने वाला करार दिया है और कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी घुसपैठियों के साथ खड़ी है।
भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने इस मामले को लेकर कहा, “हम शुरू से कहते थे कि कॉन्ग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ है और उन्हें इस सरकार में संरक्षण मिल रहा है, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के चलते उनका आधार कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन अब कॉन्ग्रेस के प्रभारी मीर साहब ने तो प्रत्याशी अनूप सिंह ने स्पष्ट तौर पर सिलेंडर का वादा किया है।”
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम मीर के बयान का भारतीय जनता पार्टी कड़ा प्रतिकार करती है जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी के घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।यह राष्ट्र विरोधी बयान है और सताधारी गठबंधन के घुसपैठियों के प्रति प्रेम को दिखाता है। इन्ही… https://t.co/R9hYOLyWHa pic.twitter.com/9AZvHGAsPc
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) November 14, 2024
प्रतुल शाह देव ने इसके बाद कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “ये देशद्रोह की बात है और शर्मसार करने वाली बात है। कैसे बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को आप सरकार योजनाओं का लाभ देने की बात कर रहे हैं। इससे एक बार फिर साबित हुई है कॉन्ग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी हद तक गिर सकती है। हम चुनाव आयोग से कार्रवाई की माँग करते हैं।”
घुसपैठियों को सस्ते सिलेंडर का वादा करने वाले गुलाम अहमद मीर जम्मू कश्मीर के बड़े कॉन्ग्रेस नेता हैं। वह विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक दल के भी मुखिया हैं। वह हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में दूरू सीट से जीते हैं। वह 2015-22 तक जम्मू कश्मीर में कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है। भाजपा का कहना है कि राज्य के संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिये बस गए हैं और जनजातीय समुदाय की जमीन पर कब्जा भी कर रहे हैं। वहीं राज्य की झामुमो-कॉन्ग्रेस सरकार घुसपैठिया अतिक्रमण से इनकार करती आई है।