कॉन्ग्रेस नेता अजय वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भारत के समुदाय विशेष के लिए अलग से एक पाकिस्तान जैसा देश बना देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल अजय वर्मा जी न्यूज पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘ताल ठोक के’ में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बहस करते हुए कहा कि भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने से पहले भारतीय जनता पार्टी को देश में रहने वाले सभी कथित अल्पसंख्यकों के लिए पाकिस्तान जैसा देश बना देना चाहिए।
Ajay Verma of Sonia Gandhi led Congress Party says on national TV “Now that Moosleems are 25cr , give them another bangladesh from Hindustan
— Ritu (सत्यसाधक) #EqualRightsForHindus (@RituRathaur) January 30, 2020
So congress party is truly following “Jinnah Wali Azadi” like it did in 1947
“#ShaheenBagh toh bahana hai
Hindustan nishana hai” pic.twitter.com/ySCK9Xny0e
चैनल के लाइव डिबेट के दौरान उनको कहते हुए सुना जा सकता है, “सीना दिखाइए, एक और बांग्लादेश की तरह जो देश में 20/25 करोड़ मुस्लिम आबादी हैं उनके लिए एक और पाकिस्तान बना दीजिए और हिन्दुस्तान को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दीजिए।”
कॉन्ग्रेस नेता अजय वर्मा की भारत तोड़ने की इस टिप्पणी पर न्यूज एंकर और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तीखी प्रतिक्रियाएँ दी। उन्होंने कॉन्ग्रेस नेता कि इस भड़काऊ और विभाजनकारी टिप्पणियों के लिए काफी आलोचना की। इसके बाद ट्विटर यूजर ने भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या कॉन्ग्रेस सच में ‘जिन्ना वाली आजादी’ चाहती है।
उल्लेखनीय है कि शाहीन बाग में चल रहे CAA विरोधी प्रदर्शन का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने शुक्रवार (24 जनवरी, 2020) को कहा था कि दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि वे जिन्ना वाली आजादी चाहते हैं या भारत माता की जय। जावडे़कर ने आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस पर अल्पसंख्यकों के दिमाग में जहर घोलने का भी आरोप लगाया था।
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में ‘जिन्ना वली आज़ादी ’के नारे लगाए गए थे। ये नारे शाहीन बाग के विरोधियों की मंशा की तरफ इशारा किया था, जो कि देश तोड़ना चाहते हैं। शाहीन बाग पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कहा कि शाहीन बाग में आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस, जो 2019 लोकसभा का चुनाव नही जीत पाईं, वो देश को तोड़ने की बातों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया है। वहाँ देश विरोधी व संविधान विरोधी नारे लग रहे हैं। देश को बाँटने की बात की जा रही है। ये राजनीतिक दल 2019 के चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं। बता दें कि शाहीन बाग में कई हिंदू विरोधी पोस्टर भी लगाए गए।