अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कॉन्ग्रेस विधायक और झारखंड के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने अब तालिबान की तारीफ करके नए विवाद को जन्म दे दिया है। इरफान अंसारी ने कहा कि वहाँ के लोग अब खुश हैं।
इरफान अंसारी का कहना है, “अमेरिकी वहाँ जाकर अफगानिस्तान और तालिबान के साथ ज्यादती कर रहे थे। माँ-बहन, बच्चों तक को तंग कर रहे थे। इसी के खिलाफ यह लड़ाई है। जो कुछ फैलाया जा रहा है, वह गलत है। अगर किसी भी जनता पर जुल्म होगा तो वो उसका समर्थन करेंगे।”
#WATCH | American forces are committing atrocities in Afghanistan. They harass mothers, sisters & children. The fight is against it. Taliban & the people of Afghanistan are happy: Congress MLA Irfan Ansari in Ranchi, Jharkhand pic.twitter.com/bgNGksFMXU
— ANI (@ANI) September 3, 2021
तालीबान की तारीफ करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने अमेरिका को अफगानिस्तान से खदेड़ कर शानदार काम किया है। झारखंड में मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुँचे इरफान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तालिबानियों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने अमेरिकियों को अफगानिस्तान से खदेड़ दिया है। जामताड़ा से दूसरी बार विधायक बने अंसारी ने कहा कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में ज्यादती करती थी।
Wherever British & American forces go, they commit atrocities on people. There must be peace in Afghanistan because US troops have left & British forces have been chased away… We don’t have to do anything with what is happening in Afghanistan/Pakistan: Congress MLA Irfan Ansari pic.twitter.com/Ngyspe4fM8
— ANI (@ANI) September 3, 2021
तालिबानियों का समर्थन करके वो ऐसे संगठन का सपोर्ट कर रहे, जिसे पूरी दुनिया में आंतकवादी माना जाता है – इस सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा कि वो आतंकवादी संगठन हैं लेकिन अमेरिकियों को अपने देश से खदेड़कर उन्होंने क्रांतिकारी काम किया है। विधायक के अनुसार ब्रिटिश और अमेरिकी सेना जहाँ भी जाती है, लोगों पर अत्याचार करती है।
हालाँकि बाद में अपने शब्दों को संभालते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति होनी चाहिए क्योंकि अमेरिकी सैनिक चले गए हैं और ब्रिटिश सेना को खदेड़ दिया गया है। यह भी कहा कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान में जो हो रहा है, उससे उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है।
इरफान अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि यह कॉन्ग्रेस की तालिबानी सोच को दर्शाता है। विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि वह इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कॉन्ग्रेस पार्टी तालीबानी मानसिकता से ओतप्रोत है।
बिरंची नारायण के अनुसार इरफान अंसारी ऐसे आतंकवादी संगठन का समर्थन कर रहे हैं, जो औरतों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ क्रूरता के लिए जाना जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कई माँ और बहनें और अन्य लोग डर के कारण अफगानिस्तान से भाग रहे हैं… तो क्या अंसारी यहाँ भी ऐसी ही स्थिति देखना चाहते हैं?