स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में जाने के ऐलान के ठीक बाद अब भाजपा ने अखिलेश के कैंप में सेंधमारी की है। बुधवार (12 जनवरी 2022) को सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक हरिओम यादव और बेहट सीट से कॉन्ग्रेस के विधायक नरेश सैनी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली में यादव और सैनी के अलावा एतमादपुर से बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी।
Congress MLA from Behat (Saharanpur) Naresh Saini, Sirsaganj (Firozabad) MLA Hari Om Yadav, and former SP MLA Dr Dharmpal Singh join BJP in presence of senior Uttar Pradesh BJP leaders in Delhi pic.twitter.com/9LWh0KPQXO
— ANI (@ANI) January 12, 2022
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि फिरोजाबाद के कद्दावर सपा नेताओं में शुमार, हरिओम यादव तीन बार से विधायक हैं। अटकलें हैं कि यादव ने सपा नेता रामगोपाल यादव से मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। हरिओम यादव, मुलायम सिंह यादव के समधी भी हैं।
इस मौके पर हरिओम यादव ने कहा, “मेरा सम्मान समाजवादी पार्टी में नहीं हुआ इसलिए मैंने आज बीजेपी ज्वाइन की। मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल के साथ मिलकर हमने पार्टी को मजबूती दी। 35 सालों तक मैं पार्टी में रहा लेकिन अब वहाँ कोई सुनवाई नहीं है। अखिलेश यादव ऐसे लोगों से घिर गए हैं, जिनका समाज से कोई वास्ता नहीं। स्वामी प्रसाद मौर्य और मेरे जैसे नेताओं में बहुत फर्क है। आपको चुनाव के बाद दिखेगा, पंचायत चुनाव के बाद मुझे पार्टी से निलंबित भी किया गया था।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएँगे। यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।