कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान (Congress President Poll Live) जारी है। चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शशि थरूर ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी का पुनरुत्थान शुरू हो गया है और भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का भाग्य अब पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है। वहीं खड़गे ने कहा, “हमें साथ मिलकर पार्टी बनानी है।”
हालाँकि दोनों नेताओं ने इससे पहले कई मौकों पर इस पद के लिए खुद को बेहतर साबित करने वाले बयान भी दिए हैं ।
बता दें कि आज कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। 2017 में राहुल गाँधी निर्विरोध कॉन्ग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे। मतदान 10 बजे सुबह शुरू हुआ और यह 4 बजे समाप्त होगा। चुनाव (Congress President Poll Live) के नतीजे 19 अक्टूबर को आएँगे। 9,000 से अधिक प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।
शशि थरूर ने आज सुबह (17 अक्टूबर 2022) ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत की और उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएँ दी।
Spoke to Mallikarjun @kharge this morning to wish him well & to reaffirm my respect for him & our shared devotion to the success of @incIndia.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 17, 2022
वहीं खड़गे ने सामाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “यह हमारा आंतरिक चुनाव है। हम दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जो भी कहा है, वह सौहार्दपूर्ण माहौल में कहा गया है। हम दोनों को साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाना है। थरूर ने मुझे फोन किया और शुभकामनाएँ दी। मैंने भी उन्हें शुभकामनाएँ दीं।”
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गाँधी ने भी मतदान किया। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के शिविर में बने बूथ में अपना वोट डाला।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi casts his vote to elect the next party president at Bharat Jodo Yatra campsite in Ballari, Karnataka
— ANI (@ANI) October 17, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/9Jit8vIpVo
अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कॉन्ग्रेस मुख्यालय पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Congress interim president Sonia Gandhi & party leader Priyanka Gandhi Vadra cast their vote to elect the new party president, at the AICC office in Delhi pic.twitter.com/aErRUpRVv0
— ANI (@ANI) October 17, 2022
यह पहली बार नहीं है कि कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गॉंधी परिवार से बाहर के नेता चुनाव लड़ रहे हैं। 22 साल पहले जितेंद्र प्रसाद ने सोनिया गाँधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। आज दोबारा से ये चुनाव हो रहे हैं। सोनिया गाँधी और जितेंद्र प्रसाद की जगह मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं। 65 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ रहा है। 138 साल पुरानी पार्टी में ये छठी बार अध्यक्ष पद के चुनाव हैं। गाँधी परिवार के अलावा इस कुर्सी पर अब कौन बैठेगा, इसका फैसला 19 अक्टूबर को किया जाएगा।