भाजपा के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) पर दिए गए बयान से बवाल हो गया है। सीएम सरमा ने चुनाव के दौर से गुजर रहे गुजरात के अहमदाबाद में कहा कि राहुल गाँधी आजकल इराक के मारे गए तानाशाह सद्दाम हुसैन (Saddam Hussain) की तरह दिख रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, “अगर वे अपना लुक बदलना ही चाहते हैं तो वे सरदार वल्लभभाई पटेल या पंडित जवाहरलाल नेहरू को क्यों नहीं चुना? यहाँ तक कि गाँधी जी का लुक भी बेहतर रहता, लेकिन वे सद्दाम हुसैन की तरह क्यों दिखना चाहते हैं?ठ
राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर भी हिमंत बिस्वा सरमा ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस ने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार को भुगतान किया होगा। बता दें कि अभिनेत्री पूजा भट्ट, रिया सेन, अभिनेता अमोल पालेकर सहित बॉलीवुड के कई सितारे राहुल गाँधी के साथ शामिल हो चुके हैं।
सीएम सरमा ने कहा, “वह गुजरात में लापता हैं। वह एक गेस्ट फैकल्टी की तरह राज्य में आते हैं। हिमाचल प्रदेश में भी उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं किया। वे केवल उन्हीं जगहों का दौरा कर रहे हैं, जहाँ चुनाव नहीं हैं। शायद उन्हें हार का डर सता रहा है।”
सीएम सरमा के बयान के बाद कॉन्ग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता प्रताप सिंह खचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा, “ये वही व्यक्ति हैं, जो कभी राहुल गाँधी का गुणगान करते थे। आज ये राहुल गाँधी को सद्दाम हुसैन से तुलना वाला शर्मनाक बयान दे रहे हैं। सरमा जैसे लोग अपराधी हैं और वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहिए। भाजपा को राहुल गाँधी से सीखना चाहिए। भारत उनके DNA में है और वे राष्ट्रीय झंडा को अपना धर्म मानते हैं।”
असम कॉन्ग्रेस के प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने कहा, “सरमा सिर्फ हेडलाइन में आना चाहते हैं और इसके लिए वे राहुल गाँधी का नाम ले रहे हैं। सरमा कुछ भी कह सकते हैं। उनके ऐसे बयान पर हम ध्यान नहीं देते।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता भूपेश पटेल (Bhupesh Patel) ने कहा, “ED और आयकर की जाँच के माध्यम से असम के मुख्यमंत्री को लगातार धमकाया जा रहा है और फिर जब भी उन्हें निर्देश दिया जाता है तो वे बोलना शुरू कर देते हैं। इसका कोई मतलब नहीं है।”
सीएम सरमा के इस बयान को लेकर कॉन्ग्रेस के राजनीतिक गलियारों में ही नहीं, सोशल मीडिया में भी बहस छिड़ गई है। वही, कुछ यूजर ने भी राहुल गाँधी की लुक को लेकर टिप्पणी की है। राकेश कदम नाम के यूजर ने लिखा, “सद्दाम हुसैन की तरह नहीं, लेकिन राहुल गाँधी एक बेघर व्यक्ति की तरह दिखते हैं।”
Not like Saddam Hussein but Rahul Gandhi surely looks like a Homeless person
— Rakesh Kadam (@Rakkkadam) November 23, 2022
बाबामुरुगन नाम के एक यूजर ने लिखा, “पप्पू के रूप में जिंदा सद्दाम हुसैन हैं। अमेरिका ने पूरी दुनिया को धोखा दिया है।”
Saddam Hussein Is Still Alive On The Form Of Pappu, USA Cheated The Whole World
— Balamurugan (@ciperon) November 23, 2022
.#SaddamHussein @INCIndia @BJP4India pic.twitter.com/IWni0S3bi5
हालाँकि, सीएम सरमा के बयान की आलोचना करने वाले लोगों की भी एक लंबी फेहरिस्त है। उनका कहना है कि सद्दाम हुसैन एक निर्भीक आदमी थे, जो अपने देश और अपने लोगों के लिए लड़ते रहे और अमेरिका की साजिश के शिकार हो गए। उनका तर्क है कि इराक का भारत के साथ अच्छे संबंध थे।