प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के चक्कर में राहुल गाँधी अक्सर खुद ही विवादों में घिर जाते है। हाल ही में राहुल गाँधी ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए डेनमार्क के प्रधानमंत्री संग पीएम मोदी की बातचीत का एक अंश शेयर किया। और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कुछ नहीं समझते। वहीं इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गाँधी को जम कर लताड़ा है।
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा, “असली खतरा ये नहीं है कि हमारे पीएम कुछ समझते नहीं। खतरा ये है कि उनके पास मौजूद किसी शख्स में उन्हें यह बताने की हिम्मत नहीं है।”
The real danger to India isn’t that our PM doesn’t understand.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2020
It’s the fact that nobody around him has the guts to tell him. pic.twitter.com/ppUeBeGwpk
दरअसल वीडियो में मोदी कह रहे हैं, “विंड एनर्जी टरबाइन के जरिए हवा में जहाँ नमी ज्यादा है, उसमें से पानी सोख करके अगर साफ पेयजल बना सकें तो वे एनर्जी का भी काम करेंगे और पीछे से पानी भी मिल पाएगा।” मोदी का कहना था कि टरबाइन से गाँव की पेयजल की समस्या खत्म हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि टरबाइन के जरिए हवा से ऑक्सिजन भी अलग कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि इस बारे में थोड़ी साइंटिफिक समझ डेवलप करने की जरूरत है। जवाब में डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मोदी के पैशन पर मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने डेनमार्क आकर इंजिनियर्स को समझाने का न्योता भी पीएम मोदी को दिया।
वहीं अब राहुल गाँधी के ट्वीट करने के घंटे भर के भीतर बीजेपी नेताओं ने पलटवार शुरू कर दिया। इसके साथ ही नेताओं ने इसके सबूत भी पेश किए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, “राहुल गाँधी के आसपास मौजूद किसी में यह बताने की हिम्मत नहीं कि वह नहीं समझते। वह पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों का मजाक उड़ाते हैं जबकिे दुनिया की लीडिंग कंपनी के सीईओ उनकी बात से सहमत हैं।”
Nobody around Rahul Gandhi has the guts to tell him that he doesn’t understand. He mocks PM @NarendraModi’s ideas when CEO of the world’s leading company endorses themhttps://t.co/XR0bqv4wSd https://t.co/KnuymPTcut
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 9, 2020
अमेठी में राहुल गाँधी को लोकसभा चुनाव में हराने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “ऐसा लगता है कि कॉन्ग्रेस का असली खतरा बढ़ता जा रहा है और किसी में भी युवराज को कुछ और बताने की हिम्मत नहीं है।”
They say ignorance is bliss, but rarely in Indian politics has an individual made a conscious effort to sustain his ignorance. It seems the real danger to the Congress flourishes unabashedly and no one seems to have the guts to tell the Yuvraj otherwise. https://t.co/NmQHgkqX5M
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 9, 2020
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कुछ खबरों के लिंक साझा किए जिनमें टरबाइन के जरिए हवा से पानी बनाने की बात कही गई है। सबूत पेश करते हुए उन्होंने राहुल गाँधी की खिल्ली भी उड़ाई।
There is no cure for ignorance and entitlement. Entitled brat Rahul thinks everyone around the world is as clueless as he is… He mocks PM’s ideas when CEO of world’s leading wind energy company terms them inspirational!
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 9, 2020
Watch the last bit of the video he himself has posted… https://t.co/Cznl5JpOkD
Rahul ji tomorrow morning please get up at night & read the two scientific papers that I have attached herewith.
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 9, 2020
Though I’m sure you won’t understand the complexity of the subject looking at the condition of your non functioning mental “Turbines”!! https://t.co/sDxA0o7yN4 pic.twitter.com/J2ZhERegSp
Entitled people don’t learn. Coz to learn U need to unlearn which they haven't learned but unlearning is more difficult than learning. Ability to think rationality doesn't exist in people blinded by anger. Like foolish dog chasing its tail, so is Raga using his lust for power.
— Ponnappa Cheppudira (@PCheppudira) October 9, 2020