पंजाब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के गन्ना किसानों को मिलने वाले मूल्य को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी कम दाम गन्ना किसानों को मिल रहा है। साथ ही सिद्धू ने कश्मीर को अलग देश बताने औऱ पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी की विवादित तस्वीर शेयर करने पर मचे बवाल के बीच अपने दोनों सलाहकारों मालविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग को तलब कर लिया है।
दरअसल, पहले माली ने फेसबुक पर कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट किया था, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश को अलग देश बताया था। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का था। उनके इस पोस्ट के बाद न केवल कॉन्ग्रेस में सियासी घमासान शुरू हो गया। बहरहाल, विवाद बढ़ने के बाद प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों एडवाइजरों को तलब किया है।
Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu summons both his advisors Malwinder Singh Mali and Dr Pyare Lal Garg to his Patiala residence to discuss their recent comments on Pakistan, Kashmir and the controversial sketch of late PM Indira Gandhi posted by one of them on social media pic.twitter.com/j3jPhmIMOo
— ANI (@ANI) August 23, 2021
इस मामले में कॉन्ग्रेस नेता मनीष तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्यारे लाल गर्ग औऱ माली को देश द्रोही करार दिया। इसके साथ ही तिवारी ने कहा कि सिद्धू के दोनों सलाहकार न केवल राज्य, बल्कि देश की स्थिरता के लिए भी बड़ा खतरा हैं।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तिवारी ने कहा, “1994 में संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुसार जम्मू औऱ कश्मीर देश का अटूट अंग है। अगर देश के बंटवारे के बाद कोई काम बचा है तो वो उन इलाकों को वापिस लेना है जिनपर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। ऐसे में इस तरह की बात करने वालों को पार्टी तो छोड़िए देश में रहने का अधिकार है?”
#WATCH “Do such people even have the right to live in the country, forget about being in the Party?, asks Congress leader Manish Tewari on Punjab Congress Chief Navjot S Sidhu’s advisors Pyare Lal Garg’s and Malwinder Singh Mali’s comments on Pakistan and Kashmir pic.twitter.com/QsCt9BV9Vh
— ANI (@ANI) August 23, 2021
बता दें कि जो कार्टून सिद्धू के एडवाइजरों ने शेयर किया था, उसमें इंदिरा गाँधी के पीछे भी खोपडियों का ढेर लगा हुआ है और इस पेज पर पंजाबी में लिखा था, “हर जबर दी इही कहाणी, करना जबर ते मुँह दी खाणी’, अर्थात ‘हर जुल्म करने वाले की यही कहानी है अंत में उसे मुँह की खानी पड़ती है।’ एक तरह से उन्होंने सिख दंगों के लिए कॉन्ग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए और स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए इंदिरा गाँधी का ये स्केच शेयर किया था।
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी भयावह है, जो देश की खराब इमेज दिखाती है। यह कॉन्ग्रेस की विचारधारा को दिखाता है। पात्रा ने राहुल गाँधी से सवाल किया कि क्या वो जवाब देंगे कि उन्होंने सिद्धू के सलाहकार नियुक्त किए हैं?
Their comments are appalling & paint India in a bad picture. It shows the thought process of the party. Will Mr Rahul Gandhi answer whether he appointed Sidhu’s advisors?: Sambit Patra, BJP on Punjab Congress Chief Navjot Sidhu’s advisors’ comments on Pakistan & Kashmir pic.twitter.com/6nUgHnFgLA
— ANI (@ANI) August 23, 2021
सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को घेरा
सलाहकारों के सोशल मीडिया पोस्ट पर मचे बवाल के बीच पंजाब कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार को गन्ना किसानों के बहाने घेरा है। उन्होंने कहा, “गन्ना किसानों के मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से तत्काल हल करने की जरूरत है। अजीब बात यह है कि पंजाब में खेती की लागत अधिक होने के बावजूद राज्य का सुनिश्चित मूल्य हरियाणा/यूपी/उत्तराखंड की तुलना में बहुत कम है। कृषि के पथ प्रदर्शक के रूप में पंजाब एसएपी बेहतर होना चाहिए!”
The sugarcane farmers issue needs to be immediately resolved amicably …. Strange that despite the higher cost of cultivation in Punjab the state assured price is too low as compared to Haryana / UP / Uttarakhand. As torchbearer of agriculture, the Punjab SAP should be better !
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) August 23, 2021