सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रंजन गोगोई की पीठ द्वारा राफेल मामले में दायर की गई सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद कॉन्ग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने आज अनिल अंबानी पर राफेल को लेकर लगाए गए इल्जामों के लिए माफी माँगी। जब लोग झा साहब को ट्रोल करने लगे तो उसे व्यंग्य बता दिया। संजय झा ने यह साबित कर दिया कि वो अपनी पार्टी की ही तरह जब फँस जाते हैं तो पलटी मार जाते हैं।
अपने ट्विटर पर संजय झा ने पहले लिखा, “अब जब सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले में अपना फैसला सुना चुकी है, तो मैं सार्वजनिक तौर पर माननीय श्री अनिल अंबानी जी से अपने बेबुनियादी इल्जामों के लिए माफी माँगता हूँ, जो मैंने कई टीवी शो में उनके ऊपर लगाए।” इसके आगे संजय झा ने अनिल अंबानी के लिए लिखा, “आप सत्यनिष्ठा, इमानदारी और पारदर्शिता के प्रतीक हैं। कृपया मुझे माफ कर दें।”
Now that the Supreme Court has given the #RafaleVerdict , I would like to publicly apologise to the Honourable Shri Anil Ambani Ji for making bogus charges against him on TV shows. Sir Ji, you are a personification of integrity, honesty and transparency.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) November 14, 2019
Sir Ji, please forgive.
लेकिन, इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके पहले की बातों को लेकर ट्रोल करने लगे और पूछने लगे कि अब क्या हो गया। वहीं मीडिया में भी खबरें चलने लगी कि उन्होंने अनिल अंबानी से माफी माँगी। ऐसे में कुछ ही देर बाद उनका एक ट्वीट और आ गया। इसमें उन्होंने लिखा कि उनके बयान को भाजपा नेता गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और अनिल अंबानी पर की गई उनकी टिप्पणी केवल व्यंग्य थी।
So I believe my sardonic, scalding, and sarcastic dig at Shri Ambani Ji on the #RafaleVerdict is being deliberately misconstrued by some BJP cheerleaders masquerading as TV anchors as a real public apology. ROTFL!
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) November 14, 2019
Guys, this clarification will hurt. Sorry to spoil your show!
खैर, उनके इस ट्वीट से ये बात तो साबित हो गई कि उन्होंने केवल अनिल अंबानी से माफी माँगकर उन पर तंज नहीं कसा, बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी मजाक के तौर पर लिया है। आपको याद दिला दें कि कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा ख़ुद को नचनिया मानते हैं। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार कहा है। हाँ, नृत्य की विधा हर बार बदल जाती है।
Sanjay visit Kokilaben Ambani Hospital. Its not far from your home. You are unwell my friend….
— Noted Historian (@NotedHistorian) November 14, 2019
सोशल मीडिया पर उनकी सफाई के बाद भी यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में खुद को दिखाना चाहिए, क्योकि वे ठीक नहीं लग रहे। कुछ लोग उन्हें उनकी पार्टी के वरिष्ठों से तुलना करके चुटकी ले रहे हैं।
So I believe my sardonic, scalding, and sarcastic dig at Shri Ambani Ji on the #RafaleVerdict is being deliberately misconstrued by some BJP cheerleaders masquerading as TV anchors as a real public apology. ROTFL!
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) November 14, 2019
Guys, this clarification will hurt. Sorry to spoil your show!
यहाँ बता दें कि राफेल डील मामले में लगातार संजय झा उद्योगपति अनिल अंबानी के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने रिलायंस डिफेंस के मालिक अनिल अंबानी पर हमला बोला था। उन्होंने इकोनोमिक्स टाइम्स की खबर को ट्वीट करते हुए तंज कसा था, “राफेल घोटाला! रूस के सलाद से फ्रांस का सूप बेहतर है।”
उन्होंने ऐसा इसलिए लिखा था क्योंकि राफेल विमान सौदे के ऑफसेट ठेके में अनियमितता को लेकर विवादों में आए अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने इससे पहले रूस से भी रक्षा ठेका लेने की कोशिश की थी, लेकिन तीन बार बड़े सौदे के लिए प्रयास करने के बावजूद उन्हें ठेका नहीं दिया गया था।
French soup was better than Russian salad. #RafaleScam pic.twitter.com/gykWkYzp14
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) September 1, 2018
राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी लगा चुके हैं इल्जाम
यहाँ बता दें कि केवल कॉन्ग्रेस प्रवक्ता संजय झा ही नहीं बल्कि आप नेता संजय सिंह भी अनिल अंबानी के ऊपर इस मामले में इल्जाम मढ़ चुके हैं। जिसके कारण अंबानी ने संजय सिंह पर 5 हजार करोड़ रुपए का मानहानि दावा भी ठोंका हुआ है। इसके लिए उद्योगपति अनिल अंबानी द्वारा संजय सिंह को पिछले साल कानूनी नोटिस भी भेजा गया था। लेकिन संजय अपनी बात को सही साबित करने के लिए इस बात पर अड़े हुए थे कि वे मानहानि के आरोप से नहीं डरते।
उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है, पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर मानहानि,राफ़ेल रक्षा सौदे का घोटाला उजागर करने पर अम्बानी ने मेरे ऊपर देश का सबसे बड़ा 5000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, अपनी बात पर क़ायम हूँ बन्दरघुड़की नही चलेगी https://t.co/EIF8Liaew0
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 16, 2018
इस दौरान उन्होंने राफेल डील के मामले में अनिल अंबानी और अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए केंद्रीय सतर्कता ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख से समय माँगा था। साथ ही पूरे घोटाले की जाँच ईमानदारी के साथ कराए जाने की बात कही थी। वहीं, अनिल अंबानी ने कहा था कि संजय सिंह के आरोपों से उनकी छवि को बहुत नुकसान हुआ है।
अनिल अंबानी पर इल्जाम मढ़ने वाले अन्य नेता पर भी शिकायत दर्ज
इसके अलावा इस मामले पर इल्जाम मढ़ने के कारण अनिल अंबानी ने पिछले साल कॉन्ग्रेस के एक और प्रवक्ता जयवीर शेरगील को भी लीगल नोटिस भेजा था। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाना,अशोक चव्हाण, संजय निरुपम, अनुग्रह नारायण सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी पर भी रिलायंस के खिलाफ़ बोलने पर शिकायत दर्ज हो चुकी है। संजय निरुपम पर भी अनिल अंबानी 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का मामला ठोंक चुके हैं।