Sunday, October 13, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस के 'नचनिया' नेता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर माँगी माफी, फिर कहा...

कॉन्ग्रेस के ‘नचनिया’ नेता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर माँगी माफी, फिर कहा – ‘मैं तो मजाक कर रहा था’

कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा ख़ुद को नचनिया मानते हैं। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार कहा है। हाँ, नृत्य की विधा हर बार बदल जाती है।

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई रंजन गोगोई की पीठ द्वारा राफेल मामले में दायर की गई सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद कॉन्ग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने आज अनिल अंबानी पर राफेल को लेकर लगाए गए इल्जामों के लिए माफी माँगी। जब लोग झा साहब को ट्रोल करने लगे तो उसे व्यंग्य बता दिया। संजय झा ने यह साबित कर दिया कि वो अपनी पार्टी की ही तरह जब फँस जाते हैं तो पलटी मार जाते हैं।

अपने ट्विटर पर संजय झा ने पहले लिखा, “अब जब सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले में अपना फैसला सुना चुकी है, तो मैं सार्वजनिक तौर पर माननीय श्री अनिल अंबानी जी से अपने बेबुनियादी इल्जामों के लिए माफी माँगता हूँ, जो मैंने कई टीवी शो में उनके ऊपर लगाए।” इसके आगे संजय झा ने अनिल अंबानी के लिए लिखा, “आप सत्यनिष्ठा, इमानदारी और पारदर्शिता के प्रतीक हैं। कृपया मुझे माफ कर दें।”

लेकिन, इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके पहले की बातों को लेकर ट्रोल करने लगे और पूछने लगे कि अब क्या हो गया। वहीं मीडिया में भी खबरें चलने लगी कि उन्होंने अनिल अंबानी से माफी माँगी। ऐसे में कुछ ही देर बाद उनका एक ट्वीट और आ गया। इसमें उन्होंने लिखा कि उनके बयान को भाजपा नेता गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और अनिल अंबानी पर की गई उनकी टिप्पणी केवल व्यंग्य थी।

खैर, उनके इस ट्वीट से ये बात तो साबित हो गई कि उन्होंने केवल अनिल अंबानी से माफी माँगकर उन पर तंज नहीं कसा, बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी मजाक के तौर पर लिया है। आपको याद दिला दें कि कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा ख़ुद को नचनिया मानते हैं। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार कहा है। हाँ, नृत्य की विधा हर बार बदल जाती है।

सोशल मीडिया पर उनकी सफाई के बाद भी यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में खुद को दिखाना चाहिए, क्योकि वे ठीक नहीं लग रहे। कुछ लोग उन्हें उनकी पार्टी के वरिष्ठों से तुलना करके चुटकी ले रहे हैं।

यहाँ बता दें कि राफेल डील मामले में लगातार संजय झा उद्योगपति अनिल अंबानी के ख़िलाफ़ बोलते रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने रिलायंस डिफेंस के मालिक अनिल अंबानी पर हमला बोला था। उन्होंने इकोनोमिक्स टाइम्स की खबर को ट्वीट करते हुए तंज कसा था, “राफेल घोटाला! रूस के सलाद से फ्रांस का सूप बेहतर है।”

उन्होंने ऐसा इसलिए लिखा था क्योंकि राफेल विमान सौदे के ऑफसेट ठेके में अनियमितता को लेकर विवादों में आए अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने इससे पहले रूस से भी रक्षा ठेका लेने की कोशिश की थी, लेकिन तीन बार बड़े सौदे के लिए प्रयास करने के बावजूद उन्हें ठेका नहीं दिया गया था।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी लगा चुके हैं इल्जाम

यहाँ बता दें कि केवल कॉन्ग्रेस प्रवक्ता संजय झा ही नहीं बल्कि आप नेता संजय सिंह भी अनिल अंबानी के ऊपर इस मामले में इल्जाम मढ़ चुके हैं। जिसके कारण अंबानी ने संजय सिंह पर 5 हजार करोड़ रुपए का मानहानि दावा भी ठोंका हुआ है। इसके लिए उद्योगपति अनिल अंबानी द्वारा संजय सिंह को पिछले साल कानूनी नोटिस भी भेजा गया था। लेकिन संजय अपनी बात को सही साबित करने के लिए इस बात पर अड़े हुए थे कि वे मानहानि के आरोप से नहीं डरते।

इस दौरान उन्होंने राफेल डील के मामले में अनिल अंबानी और अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए केंद्रीय सतर्कता ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख से समय माँगा था। साथ ही पूरे घोटाले की जाँच ईमानदारी के साथ कराए जाने की बात कही थी। वहीं, अनिल अंबानी ने कहा था कि संजय सिंह के आरोपों से उनकी छवि को बहुत नुकसान हुआ है।

अनिल अंबानी पर इल्जाम मढ़ने वाले अन्य नेता पर भी शिकायत दर्ज

इसके अलावा इस मामले पर इल्जाम मढ़ने के कारण अनिल अंबानी ने पिछले साल कॉन्ग्रेस के एक और प्रवक्ता जयवीर शेरगील को भी लीगल नोटिस भेजा था। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाना,अशोक चव्हाण, संजय निरुपम, अनुग्रह नारायण सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी पर भी रिलायंस के खिलाफ़ बोलने पर शिकायत दर्ज हो चुकी है। संजय निरुपम पर भी अनिल अंबानी 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का मामला ठोंक चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनकी इफ्तार पार्टी ने कराया शाहरुख-सलमान का ‘मिलन’, पटाखों के शोर के बीच मुंबई में उनकी गोली मारकर हत्या: आ रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग...

खबरों में कहा जा रहा है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। पुलिस ने अभी तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तनाव: दशहरा के मौके पर RSS का निकला ‘पथ संचालन’, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ की भड़काऊ नारेबाजी पर FIR दर्ज

रत्नागिरी में इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आरएसएस के कार्यकर्ता शांति से अपना मार्च निकाल रहे थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -