संसद में मोदी सरकार द्वारा पास कराए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजीबोगरीब हरकतें करनी शुरू कर दी है। विरोध प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली के इंडिया गेट पहुँचे पंजाब यूथ कॉन्ग्रेस के नेताओं ने एक ट्रैक्टर को पलट कर उसे आग के हवाले कर दिया। इन नेताओं ने उस छोटे ट्रैक्टर को एक ट्रक में डाल कर लाया था, जिसके बाद उसे सड़क पर डाल कर उसमें आग जला दी गई।
साथ ही कॉन्ग्रेस कार्यकर्त्ता जलते हुए ट्रैक्टर के पास ‘भगत सिंह अमर रहें’ के नारे भी लगा रहे थे। पीली पगड़ी व दुपट्टे के साथ पहुँचे कॉन्ग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान भगत सिंह की तस्वीरें भी लहराईं। जैसे ही ट्रैक्टर जलाने की सूचना मिली, पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँची, जिसने आग को बुझाने में सफलता पाई।
ये घटना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तीनों कृषि बिलों को मंजूरी देने के 1 दिन बाद हुई। 18 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति को उन बिलों पर हस्ताक्षर न करने की अपील की थी। मोदी सरकार ने विपक्ष के शोरगुल के बीच सितम्बर 20, 2020 को राज्यसभा में इन्हें पास कराया था। इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाने के दौरान वहाँ 20 से अधिक कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। ये घटना सोमवार (सितम्बर 28, 2020) की सुबह हुई।
#WATCH: Punjab Youth Congress workers stage a protest against the farm laws near India Gate in Delhi. A tractor was also set ablaze. pic.twitter.com/iA5z6WLGXR
— ANI (@ANI) September 28, 2020
फायर अधिकारियों ने बताया कि सुबह के 7:42 बजे उन्हें कॉन्ग्रेस नेताओं द्वारा ट्रक पर लाए ट्रैक्टर को आग के हवाले किए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद 2 फायर टेंडरों को वहाँ भेजा गया। ये लोग 7 बजे के आसपास से ही वहाँ डेरा डाले हुए थे। डीसीपी ईश सिंघल ने बताया है कि इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है और इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। जले हुए ट्रैक्टर को वहाँ से हटा दिया गया है। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है।