पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। इसी बीच मोदी सरकार ने कोरोना से जंग करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। पहले तो मोदी सरकार ने 21 दिनों का पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया अब सरकार कमर सकते हुए कोरोना से जंग लड़ने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपए प्रति किलो गेंहूँ और 3 रुपए प्रति किलो चावल देने का फैसला किया है। साथ ही राज्य सरकारों से तीन माह का राशन खरीदने की बात कही है। जिससे कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी देश वासियों को समय से राशन मिल सके।
मोदी सरकार की बडी घोषणा, 2 रुपये किलो गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो चावल दिए जाएंगे देश के 80 करोड़ लोगों को https://t.co/vwvteBjTH9 pic.twitter.com/NRwkvrik57
— Samay Duniya (@DuniyaSamay) March 25, 2020
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को सस्ते दर पर राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने 7 किलो प्रति व्यक्ति राशन देगी, जोकि 3 महीने के लिए एडवांस होगा। वहीं जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि सरकार 80 करोड़ लोगों को 27 रुपए प्रति किलो वाला गेहूँ मात्र 2 रुपए प्रति किलोग्राम में और 37 रुपए किलोग्राम वाला चावल 3 रुपए प्रति किलोग्राम में देगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस पर 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। यह तीन महीने के लिए राज्यों को एडवांस में दिया जाएगा। इस दौरान जावड़ेकर ने कोरोना के बचाव के लिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार के पास पर्याप्त राशन का भंडार है। इसलिए किसी भी कीमत पर घरों से बाहन न निकलें साथ ही इस बीमारी से लड़ने के लिए कुछ भी काम करने से पहले हाथ धोना और बार-बार हाथ धोना। वहीं जावड़ेकर ने लॉकडाउन को सकारात्मक रूप से लेते हुए कहा कि आप लोगों के लिए परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका है और 21 दिनों तक घरों के अंदर ही रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, पशुचारा राशन आदि की सभी दुकानें हर दिन खुली रहेंगी। इसलिए हमें दुकानों पर जाकर भीड़ करने की आवश्ययकता नहीं है। इस दौरान सभी लोग अपने बीच कम से कम 6 फुट का अंतर रखें। हमें डरने की नहीं बल्कि समझदारी से काम लेने की जरूरत है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में अब तक विश्व के 196 से अधिक देश आ चुके हैं। भारत में मरने वालों की संख्या 11, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 562 से अधिक हो गई है। इनमें से 41 मरीज ठीक हो चुके हैं। इन्ही आँकड़ों को देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिन यानी कि 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है। साथ ही मोदी ने लोगों से घरों में पहने की भी अपील की है उन्होंने कहा है कि अगर हम 21 दिन नहीं संभले तो हम 21 साल पीछे चले जाएँगे।