Monday, March 10, 2025
Homeराजनीतिअयोध्या का दीपोत्सव कार्यक्रम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज: 5 लाख 51...

अयोध्या का दीपोत्सव कार्यक्रम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज: 5 लाख 51 हज़ार दीप जलाकर तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

इस बार 4,04,026 लाख दीप जलाए, जबकि 1 लाख 51 हजार दीपक अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में स्कूली छात्रों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने जलाए। इस तरह से योगी सरकार के इस आयोजन में 5 लाख 51 हजार दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लगातार तीसरे साल भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस बार भी सरयू के तट पर 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर योगी सरकार ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड योगी सरकार के पर्यटन विभाग और डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सहयोग से बना है। पिछले साल दीपोत्सव कार्यक्रम में 3 लाख 10 हज़ार दीप जलाए गए थे, वो भी रिकॉर्ड था।

इससे पहले, राम की पौड़ी पर अवध विश्वविद्यालय के 6 हज़ार वॉलिंटियर्स ने इस बार 4,04,026 लाख दीप जलाए, जबकि 1 लाख 51 हजार दीपक अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में स्कूली छात्रों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने जलाए। इस तरह से योगी सरकार के इस आयोजन में 5 लाख 51 हजार दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम मौके पर मौजूद रही। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने प्रमाण पत्र देकर योगी सरकार को सम्मानित किया।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंँकर राम-सीता की आरती उतारी। दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे सीएम योगी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने जाति-धर्म न देखकर सभी को बराबर का हक़ दिया और रामराज्य स्थापित किया, जब हम अयोध्या की बात करते हैं तो मस्तिष्क में राम सिया आता है। शासन की योजना जिस प्रतिबद्धता के साथ देश में लागू की गई है, ये आधुनिक राम की अवधारण है, जिसमें सभी को समान रूप से सभी तक विकास पहुँचे।”

इसके आगे उन्होंने कहा,

मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास हो रहा है। पिछली सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं। पीएम मोदी ने राम राज्य की धारणा को साकार किया है। मोदी ने भारत की परम्परा को विश्व पटल पर रखा। भारत दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित हो रहा है।”

बता दें कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। अयोध्या में दीपोत्सव के बीच भव्य आतिशबाज़ी भी जारी रही, इस दौरान आसमान का नज़़ारा भी अद्भुत ही था। अयोध्या घाटों पर दीप जलाने का कार्यक्रम चला, लाखों दीपो के जलने से अयोध्या नगरी का दृश्य अद्भुत होने के साथ-साथ बेहद मनमोहक भी था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना भारत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया: जिस रोहित की कॉन्ग्रेसी कर रहे थे बुराई, तूफानी पारी खेलकर दिलाई...

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली और शुभमन गिल के साथ 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

₹55 लाख देकर ‘डंकी रूट’ से अमेरिका गया ‘गरीब’ सतपाल सिंह, इंडिया टुडे के मंच से उसे ‘बेचारा’ दिखा रहे थे राजदीप सरदेसाई: नेटिजन्स...

पॉपुलर एक्स यूजर @GabbbarSingh ने तंज कसा कि क्या इंडिया टुडे अब ‘डंकी विकास योजना’ शुरू करेगा?
- विज्ञापन -