दिल्ली विधानसभा चुनावों में बहस का मुद्दा बनी हनुमान चालीसा एक बार फ़िर नए सिरे से चर्चा में आ गई है। इसकी शुरूआत इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल को हनुमान जी की कृपा से हुई जीत पर बधाई देते हुए की है। इसे लेकर लोगों ने ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दी हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की 62 सीटें आने के बाद केजरीवाल फिर से अपनी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “निश्चित ही जो हनुमान जी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।” कैलास विजयवर्गीय ने केजरीवाल से एक सवाल भी किया कि बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी और बच्चे क्यों वंचित रहें?
.@ArvindKejriwal जी को जीत की बधाई !
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 12, 2020
निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।
बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे❓
गौरतलब है कि 11 फरवरी को आए दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणाम में आम आदमी पार्टी को 70 से 62 सीटें, बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं। वहीं कॉन्ग्रेस दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इसी के साथ 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में 5 दिन पूर्व एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों के कहने पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। न्यूज 18 हिंदी चैनल द्वारा आयोजित ‘एजेंडा दिल्ली’ में एंकर ने केजरीवाल से पूछा था कि क्या वह हनुमान मंदिरों का दौरा करते हैं, तो केजरीवाल ने उत्साह से हाँ में जवाब दिया था। इसे लेकर मुस्लिमों ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।
#AgendaDelhi में @ArvindKejriwal ने सुनाई हनुमान चालीसा
— News18 India (@News18India) February 3, 2020
KishoreAjwani@AamAadmiParty#News18India pic.twitter.com/USMuyHMmWQ
Kejriwal is asked if he memorizes the Hanuman Chalisa. He renders it. That was the most crucial test for him. Not the infrastructure, not the administration, not the education. That’s the reality of this fake secular democracy. Don’t let anyone tell you otherwise.
— علي (@OpusOfAli) February 3, 2020
वहीं इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी पार्टी सहित अन्य लोगों ने केजरीवाल को अपने निशाने पर लिया था और कहा था कि, एक तरफ तो केजरीवाल शाहीन बाग को खुलकर अपना समर्थन दे रहे हैं, जहाँ आए दिन देशविरोधी नारे लगाए जा रहे हैं और हिंदुओं को गाली देते हुए बिरयानी बाँटी जा रही है। साथ ही लोगों ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल हिंदू वोटरों को रिझाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।