दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग हो चुकी है। एग्जिट पोल भी आ चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी का ईवीएम को लेकर रोना शुरू हो गया है। AAP को शक है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनाव परिणाम में बदलाव कर सकती है। वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई पार्टी नेताओं की बैठक में तय हुआ है कि AAP के कार्यकर्ता मतगणना तक हर बूथ के ईवीएम पर नजरें बनाए रखेंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय और प्रशांत किशोर समेत कई बड़े नेता उपस्थित थे।
AAP’s Sanjay Singh after meeting at Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence on security of EVMs: EVMs that should be taken directly to strong room after getting sealed,are still with some officers. It is an incident of Babarpur.A similar incident is being reported from Vishwas Nagar https://t.co/njPcQ8yyZS pic.twitter.com/U13rLRDa5H
— ANI (@ANI) February 8, 2020
इस बैठक के बाद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बाबरपुर में वोटिंग संपन्न होने के काफी समय बाद तक ईवीएम को जमा नहीं कराया गया, वह अधिकारियों के पास ही थे। इसी तरह की घटना विश्वास नगर में भी देखने को मिली।
चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही। pic.twitter.com/zQz7Ibaoe7
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 8, 2020
इससे पहले संजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि स्ट्रांग रूम नहीं होने के बावजूद एक जगह बस से ईवीएम उतारे जाते हुए देखे गए। उन्होंने लिखा, “चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है। आस पास तो कोई सेंटर है नहीं।”
हमारी विधानसभा बाबरपुर में वोटिंग खत्म होने पर सभी EVM मशीन स्ट्रांग रूम भेज दी गई उसके बाद सरस्वती विद्या निकेतन पोलिंग स्टेशन पर एक अधिकारी EVM के साथ पकड़ा गया है । मैं इलेक्शन कमिसन से अपील करता हूँ की इस पर तुरंत करवाई किया जाए।@ECISVEEP pic.twitter.com/e1qlE98Ia0
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 8, 2020
AAP नेता गोपाल राय ने भी आरोप लगाया है कि बाबरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक कर्मचारी EVM के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारी विधानसभा बाबरपुर में वोटिंग खत्म होने पर सभी EVM मशीन स्ट्रांग रूम भेज दी गई उसके बाद सरस्वती विद्या निकेतन पोलिंग स्टेशन पर एक अधिकारी EVM के साथ पकड़ा गया है। मैं इलेक्शन कमिशन से अपील करता हूँ कि इस पर तुरंत करवाई किया जाए।” संजय सिंह और गोपाल राय ने बताया कि AAP के कार्यकर्ता अब 11 फरवरी तक स्ट्रांग रूम के बाहर बैठ कर निगरानी भी करेंगे।
Yes Shah-n-Shah, your Sultanate has already felt the EVM current from the exit polls. Now wait for 11th. Your designs to divide nation on religious lines & your media lapdogs who feed on your Tukde will certainly get the shock of a lifetime pic.twitter.com/Uo8psLt8a0
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 9, 2020
वहीं स्वराज इंडिया पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील प्रशांत भूषण ने भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका सल्तनत समाप्त होने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो 11 तारीख यानी मतगणना के दिन का इंतजार करें। उसके बाद उनके टुकड़े पर पलने वाले मीडिया को बड़ा झटका लगेगा।
Saurabh Bhardwaj, AAP: The exit poll has two meanings. One, it is exit poll for #DelhiElections2020 and the other is that it is an exit poll for Manoj Tiwari. He will soon get an exit as Delhi BJP Chief and he knows this very well. https://t.co/ZRJ4lsi4qd pic.twitter.com/R4iQYrXclB
— ANI (@ANI) February 8, 2020
AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए कहा, “इस एग्जिट पोल के दो मायने हैं। एक, यह दिल्ली चुनाव 2020 का एग्जिट पोल है और दूसरा यह मनोज तिवारी का भी एग्जिट पोल है। उन्हें जल्द ही दिल्ली बीजेपी चीफ के पद से एग्जिट किया जाएगा और वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं।”
भाजपा को बस ईवीएम ही बचा सकती है।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 8, 2020
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस ईवीएम मशीनों की छेड़खानी को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाती रही है। इस बार भी AAP के साथ ही कॉन्ग्रेस ने भी ईवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है। कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने वोटिंग प्रक्रिया चालू रहने के दौरान ही ट्वीट करते हुए कहा था, “भाजपा को बस ईवीएम ही बचा सकती है।”
Delhi Congress President Subhash Chopra: All exit polls are going to fail. BJP will not get even 20 seats&Kejriwal is not going to form govt in Delhi. I’m hoping Congress is going to do much better than what exit polls are showing. Let us wait till results are out. pic.twitter.com/fBfjtbtQLZ
— ANI (@ANI) February 8, 2020
वहीं दिल्ली कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, “ये सभी एग्जिट पोल फेल होने जा रहे हैं। बीजेपी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएँगे। मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा हैं, कॉन्ग्रेस उससे बहुत बेहतर करने जा रही है। रिजल्ट आने तक प्रतीक्षा करें।”
Exit Polls के बाद शाह-नड्डा ने की पार्टी नेताओं के साथ बैठक, AAP का ईवीएम राग शुरू
32.25% वोटरों की राय को किया गया नज़र-अंदाज़: दिल्ली Exit Polls में बड़ी गड़बड़ी?