Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीतिधनंजय सिंह की 3 पत्नी… पहली ने की 'सुसाइड', दूसरी ने पहुँचाया जेल, तीसरी...

धनंजय सिंह की 3 पत्नी… पहली ने की ‘सुसाइड’, दूसरी ने पहुँचाया जेल, तीसरी जौनपुर से BSP कैंडिडेट: कौन हैं श्रीकला रेड्डी जिनके पास बाहुबली पति से भी अधिक प्रॉपर्टी

श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी ने शादी के 9 महीने बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर ली थी। इसके बाद डॉ जागृति सिंह सिंह से उनकी शादी हुई, लेकिन जागृति पर नौकरानी की हत्या का आरोप लग गया और उन्हें 2013 में जेल जाना पड़ा।

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा द्वारा जारी की गई पाँचवी लिस्ट में उनका नाम है। पहले इस सीट से धनंजय खुद खड़े होने वाले थे। हालाँकि रंगदारी के केस में जेल जाने के बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी चुनावी मैदान में उतरीं।

श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी ने शादी के 9 महीने बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर ली थी। इसके बाद डॉ जागृति सिंह सिंह से उनकी शादी हुई, लेकिन जागृति पर नौकरानी की हत्या का आरोप लग गया और उन्हें 2013 में जेल जाना पड़ा। इसके बाद साल 2017 में धनंजय सिंह की शादी तलाकशुदा श्रीकला रेड्डी से बेहद भव्य ढंग से पेरिस में हुई थी, जिसकी चर्चा हर जगह थी। इस शादी में बड़े बड़े सुपरस्टार्स तक पहुँचे थे। वहीं लखनऊ में हुए रिसेप्शन में कई बड़े नेता आए थे।

आइए अब जब श्रीकला इन चुनावों के कारण चर्चा में हैं तो आपको बताते हैं कि उनकी पहचान सिर्फ धनंजय सिंह की पत्नी होने के नाते नहीं है बल्कि वो एक बड़ी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। फिलहाल श्रीकला जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं जिसे लेकर बातें होती हैं कि धनंजय सिंह ने अपने रसूख पर उन्हें पद दिलाया था। हालाँकि, एक सच यह भी है कि राजनीति से सिर्फ श्रीकला का ससुराल पक्ष ही नहीं बल्कि मायका पक्ष भी शुरू से सक्रिय था। उनके पिता जितेंद्र रेड्डी 1969 में तेलंगाना की कोदद से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। वहीं उनकी माँ ललिता रेड्डी भी अपनी गाँव की सरपंच हैं।

इसके अलावा अगर केवल श्रीकला रेड्डी की संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि धनंजय सिंह द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक श्रीकला के पास 6.71 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है, जबकि 780 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। इतनी संपत्ति धनंजय सिंह के पास भी नहीं है। कुल 5.31 करोड़ की अचल संपत्ति और 3.56 करोड़ की चल संपत्ति है।

बता दें कि श्रीकला रेड्डी की शिक्षा की बात करें तो श्रीकला ने 12वीं तक पढ़ाई चेन्नई से की है। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद से बीकॉम किया। ग्रेजुएशन के बाद वह अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करके बिजनेस में आ गईं। कुछ समय उन्होंने बिजनेस भी किया, लेकिन उनका राजनीति में रुझान शादी के बाद दिखा जब पहले उन्होंने भाजपा ज्वाइन की और पंचायत सदस्य भी बनीं। अब वह जौनपुर से प्रत्याशी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस पुलवामा अटैक में बलिदान हुए 40 CRPF जवान, उसके लिए विस्फोटक Amazon से आया: FATF का खुलासा, बताया- गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने...

FATF ने ऑनलाइन टेरर फंडिंग को लेकर खुलासा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के लिए अमेजन से खरीदा गया विस्फोट और ऑनलाइन पेमेंट की गई

RJD के बिहार बंद का मतलब- गुंडई की छूट, क्या चुनाव से पहले राज्य को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं राहुल गाँधी-तेजस्वी...

बिहार में विपक्षी दलों ने 9 जुला को बंद का ऐलान किया है। इस बंद का ऐलान चुनाव आयोग के मतदाता सूची के निरीक्षण के फैसले के खिलाफ किया गया है।
- विज्ञापन -