कॉन्ग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और गाँधी परिवार के करीबी दिग्विजय सिंह ने इस्लामी आतंकी हमलों में मारे गए हिन्दुओं का भोपाल में जेनोसाइड म्यूजियम (नरसंहार संग्राहलय) बनने की माँग का विरोध किया है। दिग्विजय ने इसे साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली माँग बताया है।
‘द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जेनोसाइड म्यूजियम (genocide museum) के लिए जमीन माँगी थी। शिवराज सिंह ने भी इस संग्राहलय के लिए सहमति दे दी थी।
मैं पूरी तरह से भोपाल में नरसंहार संग्रहालय (Genocide Museum) बनने के खिलाफ हूँ। भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूँ। @vivekagnihotri @ChouhanShivraj @INCIndia https://t.co/sEJIuexZG3
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 26, 2022
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 26 मार्च (शनिवार) को लिखा, “मैं पूरी तरह से भोपाल में नरसंहार संग्रहालय बनने के खिलाफ हूँ। भोपाल के सांप्रदायिक सद्भाव को नहीं बिगड़ने देंगे। मैं इसका विरोध करता हूँ।”
दिगिवजय सिंह के इस ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “आप 38 साल में भोपाल गैस त्रासदी पर एक स्मारक तो बना नहीं पाए। अगर शिवराज सिंह चौहान मानवता के लिए नेक काम कर रहे हैं तो ईर्ष्या क्यों? नाकामी छुपाने के लिए?”
माननीय @digvijaya_28 जी, आप ३८ साल में भोपाल गैस त्रासदी पे एक memorial तो बना नहीं पाए। अगर @ChouhanShivraj जी मानवता के लिए नेक काम कर रहे हैं तो ईर्ष्या क्यों? नाकामी छुपाने के लिए? https://t.co/dPfZtPiwZ9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 26, 2022
विवेक अग्निहोत्री ने म्यूजिम के लिए शिवराज सिंह से माँगा था सहयोग
25 मार्च 2022 (शुक्रवार) को विवेक अग्निहोत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “हमने उनसे (शिवराज सिंह) से निवेदन किया कि हमें आपसे एक पैसा भी आर्थिक मदद नहीं चाहिए। मैं भोपाल में अपने दम पर एक नरसंहार म्यूजियम बनाना चाहता हूँ। अगले 2 साल में मैं ऐसा नरसंहार म्यूजियम बना रहा हूँ, जो पूरी दुनिया में मानवता का मंदिर बनेगा। आप सब मुझे आशीर्वाद दें।”
भोपाल में बनेगा भारत का पहला #GenocideMuseum
— Shubham Shukla (@Journo_Shubham) March 25, 2022
फिल्ममेकर @vivekagnihotri ने CM शिवराज से भोपाल में माँगी जमीन,खुद के पैसे से करेंगे म्यूजियम का निर्माण। अगले 2 साल में तैयार करनी की कही बात।@ChouhanShivraj @brajeshabpnews @upmita pic.twitter.com/D24966uR3s
शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार की नरसंहार म्यूजियम की माँग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 मार्च को ही विवेक अग्निहोत्री की माँग स्वीकार करते हुए नरसंहार म्यूजियम के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया था। एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा:
“हमने कश्मीरी पंडितों का दर्द समझा। अब हमारी जिम्मेदारी है कि उस दर्द को हम पी जाएँ। आज विवेक जी ने नरसंहार म्यूजियम का बहुत अच्छा विचार दिया है। विवेक जी आप इसकी योजना बनाइए। मैं आपकी भावनाओं का आदर करते हुए कहता हूँ कि सरकार जमीन सहित हर प्रकार का सहयोग करेगी। आपने मानवीयता की बात कही है। उस म्यूजियम से जो निकले, वो एक बेहतर इंसान बन कर निकले।”
कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों के दर्द को दुनिया ने जाना है। इस संबंध में श्री विवेक अग्निहोत्री जी ने मध्यप्रदेश में संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का सुझाव दिया है। हमारी सरकार इसके लिए स्थान और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी। pic.twitter.com/xPe5wocWbu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2022
मध्यप्रदेश में बनेगा पहला जेनोसाइड म्यूजियम
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 26, 2022
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने स्मार्ट उद्यान में कश्मीरी पंडितों की स्मृति में किया पौध-रोपण#TheKashmirFiles के निर्देशक श्री @vivekagnihotri ने भी रोपा पौधा#JansamparkMP pic.twitter.com/vviZMqFfR9
मध्य प्रदेश सरकार के जनसम्पर्क विभाग के मुताबिक यह प्रदेश का पहला जेनोसाइड संग्राहलय होगा।