महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के दोनों गुटों ने आज बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को दशहरा रैली का आयोजन कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) गुट ने बाला साहेब की कुर्सी को श्रद्धांजलि दी और 51 फीट लंबी तलवार की पूजा की। इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि उनका बेटा सीएम पद का उत्तराधिकारी नहीं होगा, बल्कि जो उत्तराधिकारी होगा, वही उनका बेटा होगा।
शिंदे गुट की रैली में बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) के बेटे जयदेव ठाकरे (Jaidev Thackeray) और उनकी पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे (Smita Thackeray) भी उपस्थित रहीं। इसके अलावा, बाला साहेब के निजी सहायक चंपा सिंह थापा भी उपस्थित थे। इस दौरान लोगों की मौजूदगी में तलवार की शस्त्र पूजा की गई।
Maharashtra CM Eknath Shinde & leaders from his faction attend the Shiv Sena Dussehra rally in MMRDA ground
— ANI (@ANI) October 5, 2022
Shinde also gave a tribute to Balasaheb Thackeray’s chair. ‘Shashtr pooja’ was performed on the 51 feet sword for which a Mahant was called from Ayodha in UP pic.twitter.com/NgW0hYG6p3
रैली से पहले शिंदे कवि हरिवंश राय बच्चन की पंक्ति ‘मेरा बेटा उत्तराधिकारी नहीं होगा, उत्तराधिकारी ही मेरा बेटा होगा’ ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे – हरिवंशराय बच्चन।”
” मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे “- हरिवंशराय बच्चन.#विचारांचेवारसदार
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 5, 2022
रैली में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में उद्धव कॉन्ग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) की धुन पर नाचते रहे। उन्होंने कहा कि गद्दारी हुई थी, लेकिन 2019 में। महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाकर गद्दारी की गई थी।
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा, “बाला साहेब ठाकरे के विचार हमारे साथ हैं।” बाला साहेब के विचारों को समर्थन देने के लिए उन्होंने रैली में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। सीएम शिंदे ने मंच से ‘शिवाजी महाराज की जय’, ‘बाला साहेब जिंदाबाद’ और ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं‘ के नारे लगवाए।
बता दें कि आज रैली से पहले दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। घटना नासिक-आगरा हाईवे पर इगतपुरी-कसरा शिवारा की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ठाकरे गुट के समर्थकों को ले जा रही बस को शिंदे गुट वाली बोलेरो ने ओवरटेक किया। इसके बाद शिंदे गुट के समर्थकों ने ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं की ओर इशारे किया। इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने बोलेरो को रोकर शिंदे समर्थकों की पिटाई कर दी।
ठाकरे गुट के 2 सांसद और 5 विधायक टूटने का दावा
उधर शिंदे शिवसेना के लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाणे ने बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को दावा किया कि उद्धव ठाकरे गुट के 2 सांसद और 5 विधायक शाम को दशहरा रैली में मुख्यमंत्री शिंदे की लीडरशिप में शामिल होंगे। शिवसेना के जिन 2 सांसदों के शिंदे गुट में शामिल होने की बात कही जा रही है, उनमें एक मुंबई और एक मराठवाड़ा क्षेत्र से बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस साल जून में शिवसेना दो फाड़ हो गई थी। इस समय शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के साथ पार्टी के 40 विधायक और 12 लोकसभा सांसद हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के साथ 15 विधायक और 6 लोकसभा सदस्य बचे हुए हैं।