शराब घोटाले में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने शराब घोटाले में कैलाश गहलोत को पूछताछ के लिए आज ही बुलाया है।
बताया जा रहा है कि जाँच एजेंसी ने कैलाश गहलोत को इसलिए समन भेजा है क्योंकि उनकी जाँच में सामने आया है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था और फिर से मसौदा साउथ के ग्रुप को लीक किया गया था।
Delhi minister Kailash Gahlot summoned by ED in connection to liquorgate case. BJP's @HarishKhuranna responds to AAP's allegation that "ED is a puppet at the hands of BJP". #ITVideo | @AishPaliwal @arvindojha pic.twitter.com/WLFX33j3A1
— IndiaToday (@IndiaToday) March 30, 2024
साउथ के ग्रुप में BRS नेता के कविता भी शामिल थीं। इस लॉबी पर AAP और उसके नेताओं को 100 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है। इसके अलावा ये भी आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास भी दिया था। इसके अलावा संबंधित समय में उनका मोबाइल नंबर भी कई बार चेंज हुआ।
Delhi Liquorgate Scam: Delhi Minister Kailash Gahlot summoned by ED
— TIMES NOW (@TimesNow) March 30, 2024
We are yet to get confirmation from the AAP side as to whether Kailash Gahlot will be appearing for the ED summon or not…: @priyanktripathi shares details with @anchoramitaw pic.twitter.com/XLpq57c1ef
मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की बाद से कैलाश गहलोत उनके लिए किए जा रहे प्रदर्शन का समर्थन कर रहे थे। हाल में उन्होंने ‘इंडिया विद केजरीवाल’ टैगलाइन के साथ केजरीवाल का एक पोस्टर साझा किया था।
उन्होंने लिखा, “पूरा देश दिल्ली के बेटे के साथ खड़ा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक केजरीवाल के समर्थन में आवाजें उठ रही है। देश की राजनीति बदलने वाले कट्टर देशभक्त को देश की जनता अकेला नहीं छोड़ेगी।”
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। उनसे पहले इस मामले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार हो चुके हैं जो कि लंबे समय से जेल में हैं। वहीं सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी हिरासत में रखा जाएगा।