Friday, November 15, 2024
Homeराजनीतिइस बूथ पर होती है 100%, क्योंकि वोटर है केवल 1: मतदान कराने के...

इस बूथ पर होती है 100%, क्योंकि वोटर है केवल 1: मतदान कराने के लिए तैनात करने पड़ते हैं 15 कर्मचारी

इस बूथ पर 100% वोटिंग होती है। यहाँ मतदान कराने के लिए 15 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है। ऐसा हर बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय होता है। ये बूथ गुजरात राज्य में है।

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियाँ पूरे देश में चल रही है। चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव से जुड़े तमाम आँकड़ों के बीच एक खास लोकसभा सीट के खास बूथ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ हर बार 100% वोटिंग होती है। जी हाँ, 100% वोटिंग, क्योंकि इस बूथ पर मतदाता के रूप में एक ही व्यक्ति होता है। ऐसा हर बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव के समय होता है। आज हम इसी बूथ के बारे में बता रहे हैं, जो गुजरात राज्य में है।

ये खास मतदान केंद्र गिर सोमनाथ जिले के बानेज गाँव में स्थित है। अन्य मतदान केंद्रों पर आमतौर पर औसतन 1,000 से 1200 पंजीकृत मतदाता होते हैं। लेकिन गिर सोमनाथ के बानेज गाँव का यह मतदान केंद्र ऐसा है जहाँ सिर्फ एक मतदाता वोट डालता है। उनके लिए हर चुनाव में मतदान केंद्र बनाए जाते हैं, कर्मचारियों की व्यवस्था की जाती है, सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है और वे सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाती हैं, जो अन्य जगहों पर की जाती हैं।

बानेज गाँव गिर गढ़ा तालुका में स्थित है। यहाँ जामवाला गिर से 25 किलोमीटर दूर एक पौराणिक मंदिर बन गंगेश्वर महादेव मंदिर है। इस मंदिर के महंत संत हरिदास इस मतदान केंद्र के एकमात्र मतदाता हैं। उनके अलावा यहाँ कोई और वोट नहीं करता है। इसके अलावा भौगोलिक स्थिति के कारण यहां काम करना मुश्किल है, लेकिन फिर भी देश के अन्य मतदाताओं की तरह ही उनके लिए भी सारी व्यवस्थाएँ की जाती हैं।

साल 2002 से हर बार बनाया जाता है मतदान केंद्र

जानकारी के मुताबिक, साल 2002 से चुनाव आयोग हर चुनाव में यहाँ मतदान केंद्र बनाता है। इस साल भी तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में गिर सोमनाथ कलेक्टर दिग्विजय सिंह जाडेजा ने मतदान केंद्र का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। यहाँ उन्होंने मंदिर में स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया और जिले में आने वाले पर्यटकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर डी. डी जाडेजा ने कहा, ”महंत का स्थायी निवास यहीं है, ऐसे में हमने वहाँ वन कार्यालय में एक मतदान केंद्र स्थापित किया है, ताकि वे अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मकसद यह है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। इस मतदान केंद्र पर भी पीठासीन अधिकारी, मतदान एजेंट, चपरासी, सीआरपीएफ कर्मियों सहित कुल 15 व्यक्तियों का स्टाफ होगा। जो मतदान की प्रक्रिया को पूरा कराएँगे।

पूर्व महंत का हुआ निधन, साल 2019 से नए महंत आए

यहाँ अब महंत हरिदास ही अकेले वोटर हैं। वो साल 2019 से वोट डाल रहे हैं। उनके गुरु महंत भरत दास साल 2019 से पहले वोट डालते थे। पिछली बार विधानसभा चुनाव में भी यहाँ वोटिंग हुई थी। खास बात ये है कि हर बार यहाँ 100 प्रतिशत मतदान होता है, क्योंकि महंत हमेशा मतदान करते हैं। खास उन्हीं के लिए बनाए जाने वाले मतदान केंद्र को देखते हुए वो कभी मतदान से पीछे नहीं हटते। ऐसे में इस बार भी 100 प्रतिशत मतदान की गारंटी है, क्योंकि महंत हरिदास इस चुनाव में भी मतदान के लिए कमर कस चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -