Monday, October 7, 2024
Homeराजनीति25 फोटो से सब क्लियर: BJP को कहाँ कितना फायदा, कहाँ हो रहा नुकसान

25 फोटो से सब क्लियर: BJP को कहाँ कितना फायदा, कहाँ हो रहा नुकसान

लोकसभा चुनाव 2019 की सीटों को लेकर असल तस्वीर तो 23 मई को सामने आएगी, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आँकड़े क्या कह रहे हैं इस पर एक नज़र डालते हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण सम्पन्न होने के साथ ही विभिन्न न्यूज़ चैनल्स और सर्वे एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से एग्जिट पोल के आँकड़ों का दौर शुरू हो गया। इस लेख में हम आपको राज्य-वार सीटों के आँकड़ें (एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार) बताएँगे कि किस राज्य में बीजेपी के खाते में कितनी सीटें आने की उम्मीद हैं।

दिल्ली

दिल्ली की कुल 7 सीटों में से 6 सीट बीजेपी को मिलने की संभावना है और 1 सीट पर बीजेपी-कॉन्ग्रेस के बीच टक्कर हो सकती है।

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में कुल 25 सीटों में से एक भी सीट बीजेपी को नहीं मिलती दिख रही है।

असम

असम की कुल 14 सीटों में से 10 सीटें बीजेपी को मिलने की संभावना है।

बिहार

बिहार की 40 सीटों में से 16 सीटें बीजेपी को मिलती नज़र आ रही हैं और एक सीट पर यह संशय है कि वो या तो बीजेपी के खाते में जा सकती है या आरजेडी के खाते में।

छत्तीसगढ़

यहाँ कुल 11 सीटों में से 7 सीट बीजेपी को मिल सकती है और 1 सीट पर कॉन्ग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है।

गुजरात

गुजरात की 26 सीटों में से केवल 2 सीटों पर बीजेपी-कॉन्ग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है और बाक़ी सभी सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है।

गोवा

गोवा की 1 सीट बीजेपी को मिलने की संभावना है और 1 सीट पर बीजेपी-कॉन्ग्रेस के बीच कुछ कहा नहीं जा सकता कि किसके खाते में जाए।

हरियाणा

हरियाणा की 10 सीटों में से 9 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं और 1 सीट पर संशय बना हुआ है।

जम्मू-कश्मीर

यहाँ की 6 सीटों में से 3 सीटें बीजेपी को मिलने की संभावना है और 1 सीट को लेकर बीजेपी, जेकेएनसी और कॉन्ग्रेस के बीच कड़ा मुक़ाबला है।

झारखंड

झारखंड में कॉन्ग्रेस का सूपड़ा साफ़ होता दिख रहा है और बीजेपी को 14 में से 12 सीटें मिलती दिख रही हैं। केवल 2 सीट को लेकर संशय है।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल की चारों सीटें बीजेपी को मिल सकती है।

कर्नाटक

कर्नाटक की 28 सीटों में से 21 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं और 1 सीट जेडीएस, 1 सीट कॉन्ग्रेस और 1 सीट आईएनडी के पास जा सकती है। बाक़ी 4 सीटों पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

केरल

केरल राज्य में बीजेपी को 1 भी सीट नहीं मिलने का संकेत दिया गया है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 19 सीटें बीजेपी को मिलने की संभावना है और तीन अन्य सीटों को लेकर संशय बरक़रार है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भी कॉन्ग्रेस का सूपड़ा साफ़ होता दिख रहा है और 26 सीटें बीजेपी को मिलने की संभावना है। केवल 2 सीटों पर बीजेपी और कॉन्ग्रेस के बीच कुछ भी हो सकता है।

ओडिशा

ओडिशा की कुल 21 लोकसभा सीट में से 15 बीजेपी को मिलने की उम्मीद है। बाक़ी 6 सीटों पर बीजेपी, कॉन्ग्रेस और बीजेडी की टक्कर है।

राजस्थान

25 सीटों वाले राजस्थान में 21 सीटें बीजेपी को मिलने की संभावना है, और बाक़ी 4 सीटों पर बीजेपी और कॉन्ग्रेस के बीच फैसला होना है, और 1 सीट RLD के खाते में जाती दिख रही है।

पंजाब

पंजाब की 13 सीटों में से बीजेपी को 1 ही सीट मिलने की उम्मीद बताई गई है।

तमिलनाडु

तमिलनाडु की 39 सीट में से केवल 1 ही सीट मिलने की उम्मीद की गई है, लेकिन उस पर भी पर बीजेपी और कॉन्ग्रेस के बीच टक्कर है।

उत्तर प्रदेश

जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से 55 सीटें बीजेपी को मिलने की उम्मीद है, बाक़ी पर तस्वीर साफ़ नहीं हो सकी।

तेलंगाना

तेलंगाना की 17 सीटों में से केवल 1 सीट बीजेपी को मिलने की संभावना है और इसके अलावा 2 अन्य सीटों पर कॉन्ग्रेस और टीएरएस के साथ कांटे की टक्कर है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड की पाँचों सीटें बीजेपी को मिलने की उम्मीद है।

अंडमान निकोबार, चंडीगढ, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव और पुडुचेरी

यहाँ की कुल 6 सीटों में से 4 सीटें बीजेपी को मिलने की संभावना जताई गई है।

अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा

सेवन सिस्टर (सात बहनें) नाम से विख्यात इन राज्यों की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 6 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कुल लोकसभा सीटें 42 हैं। इनमें से 16 सीटें बीजेपी को मिलने की उम्मीद है और 8 सीटों पर TMC के साथ कड़ी टक्कर है। वहीं 1 सीट को लेकर बीजेपी और कॉन्ग्रेस बीच टक्कर है।

विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल द्वारा जुटाए गए इन सभी आँकड़ों को देखकर लगता है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का गठन होगा। फ़िलहाल तो इस बात पर केवल कयास ही लगाया जा सकता है, क्योंकि असली तस्वीर तो 23 मई को ही सबके सामने आएगी।

PS: इस लेख में केवल BJP के सीटों के आँकड़े दिए गए हैं। सहयोगी पार्टियों के आँकड़ों को इसमें सम्मिलित नहीं किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

जिस फ्रांसिस जेवियर को 'संत' कह प्रचारित किया जाता है, उसका गोवा की डेमोग्राफी बदलने में बड़ा योगदान है। जानिए कैसे हिंदुओं को धर्मांतरण नहीं करने पर यातना दी गई, कैसे मंदिरों की पहचान मिटाई गई?

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -