2019 के आम चुनाव में मीडिया और विपक्ष, मोदी लहर को नकारने का प्रयास करता जा रहा है। लेकिन, जमीनी हकीकत ये है कि मोदी लहर सबसे ज्यादा कॉन्ग्रेस की रैलियों में ही हर दूसरे दिन देखने को मिल रही है। लहर के कारण 8 मई को भोपाल में कॉन्ग्रेस के विवादित नेता दिग्विजय सिंह के रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों पर FIR दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिग्विजय भोपाल से कॉन्ग्रेस उम्मीदवार हैं और उनके सामने भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उतारा है।
Madhya Pradesh: FIR registered after a group of people raised Modi slogans in Congress candidate Digvijaya Singh’s roadshow in Bhopal.
— ANI (@ANI) May 8, 2019
भोपाल में बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच कॉन्ग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कंप्यूटर बाबा के साथ शहर में रोड शो किया। इससे पहले मंगलवार (मई 07, 2019) को दिग्विजय सिंह की जीत के लिए कंप्यूटर बाबा की अगुवाई में साधु-संत समाज हठ योग पर बैठे थे।
दिग्विजय की रैली में छा गया ‘भगवा’
दिग्विजय सिंह की इस रैली में पूरा माहौल भगवा रंग में रंगा नजर आया। रैली में शामिल लोगों ने भगवा झंडा लिया हुआ था और गले में भगवा पट्टे भी ओढ़े हुए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी सादी वर्दी पहने गले में भगवा रंग का पटका डाले नजर आए। शायद इसी से बौखलाकर जब टाइम्स नाउ ग्रुप के रिपोर्टर दिग्विजय सिंह के पास पहुँचे, तो उन्होंने उसे ‘रिपब्लिक TV’ रिपोर्टर बताकर ‘पक्षपाती’ (Biased) कहकर भगा दिया और जवाब देने से मना कर दिया।
TIMES NOW EXCLUSIVE: TIMES NOW’s @siddhantvm confronts Congress’ Digvijaya Singh (@digvijaya_28). Listen in. | #CongSaffronSOS pic.twitter.com/NyengbKdzg
— TIMES NOW (@TimesNow) May 8, 2019
राहुल गाँधी के रोड शो में भी लगे ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे
धनबाद में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के रोड शो के दौरान पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगे। दरअसल, रोड शो के दौरान जब कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे, तो सड़क के किनारे और घरों की छत पर खड़े लोग नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। लोगों को यहाँ तक भी कहते सुना गया कि हमारा ‘चौकीदार प्योर है, उनका आना श्योर है।’ हालाँकि, कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इस ओर ध्यान दिए बिना रोड शो करते आगे बढ़ते चले गए।