केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में प्रयुक्त होने वाले फेस मास्क और सेनिटाइजर की कीमतों में हो रही अनाप-शनाप वृद्धि पर सख्त रुख अपनाते हुए उसके दाम तय करने की घोषणा की। केंद्रीय उपभोक्ता और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार (20 मार्च 2020) को यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि 200 मिली सेनिटाइजर की कीमत अबसे 100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी और अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।
कोरोना वायरस #COVID19 के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं। 1/3 @drharshvardhan @narendramodi #IndiaFightsCorona
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 20, 2020
इस ट्वीट के तुरंत बाद देश की बड़ी एफएमसीजी यानी फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने प्रोडक्टस के दाम घटाने की घोषणा कर दी। उसने अपने प्रॉडक्ट्स – लाइफ ब्वॉय सेनिटाइजर, लिक्विड हैंड वॉश और फर्स क्लीनर के दाम 15 फीसदी तक कम कर दिए हैं।
केंद्रीय उपभोक्ता और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क और इनके निर्माण में लगने वाली सामग्री तथा हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है। जिसके चलते सरकार ने इस मामले की गंभीरता समझ इनकी कीमतें तय कर दी हैं। एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी, जो 12 फरवरी 2020 को थी – मतलब 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपए/मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपए/मास्क से अधिक नहीं होगी।
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी। 2/3 @drharshvardhan @narendramodi #IndiaFightsCorona
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 20, 2020