Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीति​हरियाणा: किसान 'प्रदर्शनकारियों' की हिंसा, CM खट्टर बोले- कॉन्ग्रेस और कम्युनिस्टों का हाथ

​हरियाणा: किसान ‘प्रदर्शनकारियों’ की हिंसा, CM खट्टर बोले- कॉन्ग्रेस और कम्युनिस्टों का हाथ

हरियाणा में करनाल जिले के कैमला गाँव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगों को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के फायदे बताने वाले थे। वे 2000 किसानों की एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले थे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले के कैमला गाँव में ‘किसान महापंचायत’ के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। सीएम खट्टर ने इस पूरे घटनाक्रम में कॉन्ग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी का हाथ होने का आरोप लगाया है। खट्टर ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ लेकर कॉन्ग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी अपनी खोई जमीन हासिल करने की कोशिश में लगी हैं। 

सीएम खट्टर ने रविवार (जनवरी 10, 2021) शाम करनाल जिले के कैमला गाँव में प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से ‘किसान महापंचायत’ के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ किए जाने के बाद चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधित किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, “जो कोई भी बोलना चाहता है, उसमें बाधा डालना सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि लोग डॉ. बीआर आंबेडकर की ओर से दिए गए प्रावधानों के उल्लंघन को बर्दाश्त करेंगे। कॉन्ग्रेस ने 1975 में लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया था। उस समय लोगों ने उनके घृणित कार्य की पहचान की और उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया।”

उन्होंने कहा, “हमारे राष्ट्र में एक मजबूत लोकतंत्र है, जहाँ सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। हमने इन कथित किसानों और नेताओं के बयानों को कभी नहीं रोका। उनका आंदोलन चल रहा है। COVID के बावजूद, हमने उनके लिए व्यवस्था की।”

दरअसल, हरियाणा में करनाल जिले के कैमला गाँव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगों को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के फायदे बताने वाले थे। सीएम मनोहर लाल खट्टर 2000 किसानों की एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले थे।

रिपोर्ट के अनुसार, इस आयोजन के लिए कुल 1500 पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे और आने वाले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए 7 चौकियाँ बनाई गई थी। पुलिस ने निर्माण सामग्री से लदे ट्रकों का उपयोग करते हुए कैमला गाँव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को अवरुद्ध कर दिया था, लेकिन यह योजना विफल रही। प्रदर्शनकारी गाँव में जाने के लिए रास्ता बनाने से पहले दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर करनाल में बस्तर टोल प्लाजा के पास एकत्र हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने हेलीपैड को तोड़ दिया

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडीजीपी रैंक के अधिकारी को भी तैनात किया गया था। लेकिन किसान सभी बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की जबरदस्त झड़प भी हुई। पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे मंच को भी तोड़ दिया। आसपास लगे बैनरों को फाड़ दिया गया और हेलीपैड को भी नुकसान पहुँचाया गया, जहाँ सीएम खट्टर को उतरना था। इसकी वजह से अधिकारियों को सीएम के उतरने के लिए वैकल्पिक स्थल खोजने के लिए मजबूर होना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने आयोजन स्थल पर की तोड़फोड़

इस बीच, पुलिस को बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले, वाटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। हालाँकि, प्रदर्शनकारी वहाँ पहुँचने में सफल रहे, जहाँ किसान महापंचायत कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। नए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए उन्होंने आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की, बैनर फाड़ दिए और कुर्सियाँ फेंक दी। उन्होंने टेंट भी उखाड़ दिए, ताकि सीएम को आयोजन रद्द करना पड़े।

आयोजन स्थल को नुकसान पहुँचाने के अलावा उन्होंने आयोजकों के साथ भी हाथापाई की। आयोजन में शामिल होने आए किसानों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। बता दें कि किसान महापंचायत कार्यक्रम कृषि कानूनों को लेकर किसानों के एक वर्ग के बीच व्याप्त आशंकाओं को दूर करने के लिए था। हालाँकि, प्रदर्शनकारियों ने राज्य में भाजपा नेतृत्व पर इस तरह की बैठकें आयोजित करके किसानों को विभाजित करने का आरोप लगाया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -