राजस्थान के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा है कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं, इसीलिए कैटरीना कैफ के गाल जैसे सड़कें बननी चाहिए। दरअसल, झुंझनूं के कॉन्ग्रेस नेता मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गाँव पहुँचे हुए थे, जहाँ उन्होंने ये बयान दिया। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने हाल ही में मंत्रिमंडल फेरबदल किया है, जिसके बाद उन्हें मंत्री बनाया गया है। गाँव पहुँचे राजेंद्र सिंह गुढ़ा से आम लोगों ने वहाँ की खराब सड़कों को लेकर शिकायत की।
इस पर उन्होंने ‘लोक निर्माण विभाग (PWD)’ के चीफ इंजीनियर से कहा कि हमारे गाँव में सड़कें एकदम कैटरिना कैफ के गाल जैसी बननी चाहिए। हालाँकि, इससे पहले उन्होंने अधिकारी एनके जोशी से कहा कि गाँव में हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़कें बननी चाहिए। बाद में फिर खुद ही बोल बैठे कि हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं। फिर वो वहाँ मौजूद लोगों से ही पूछने लगे कि आजकल कौन सी अभिनेत्री हैं। लोगों ने भी इस दौरान कैटरीना कैफ का नाम ले लिया।
फिर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हमारे गाँव में कैटरीना कैफ के गाल जैसी सड़कें ही बननी चाहिए। बता दें कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने 2017 में मायावती की बसपा से जीत दर्ज की थी, लेकिन राजस्थान में बसपा के सभी आधा दर्जन विधायकों ने पाला बदल कर कॉन्ग्रेस का रुख कर लिया था। अब उन्हें मंत्रिमंडल फेरबदल में इसका नाम ग्रामीण विकास विभाग देकर दिया गया है। याद हो कि 2005 में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बनेगी।
#WATCH | “Roads should be made like Katrina Kaif’s cheeks”, said Rajasthan Minister Rajendra Singh Gudha while addressing a public gathering in Jhunjhunu district (23.11) pic.twitter.com/87JfD5cJxV
— ANI (@ANI) November 24, 2021
उस दौरान बिहार में उनकी ही सरकार थी। साथ ही केंद्र में भी वो रेल मंत्री थे। अक्टूबर 2019 में मध्य प्रदेश में ये मुद्दा फिर से उछला, जब तत्कालीन कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कह डाला कि राज्य की खराब सड़कें भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गाल जैसी हो गई हैं, ऐसे में इन्हें हेमा मालिनी के गालों की तरह बनवाया जाएगा। बता दें कि मथुरा से सांसद हेमा मालिनी हाल ही में गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल में दिखी थीं। वहीं कैटरीना कैफ फ़िलहाल विक्की कौशल के साथ अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं।