Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति'मैं मटर छीलने के लिए अध्यक्ष बना हूँ': हिमाचल के होने वाले CM ने...

‘मैं मटर छीलने के लिए अध्यक्ष बना हूँ’: हिमाचल के होने वाले CM ने गाँधी परिवार के हर शख्स को जम कर कहा धन्यवाद, पार्टी अध्यक्ष खड़गे का नाम तक नहीं लिया

प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा वीरभद्र सिंह कॉन्ग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं, सुक्खू विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार समिति के प्रमुख थे। मुकेश अग्निहोत्री राज्य में विपक्ष के नेता थे। अग्निहोत्री ने वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विश्वास जताकर उन्हें नेता प्रतिपक्ष की भूमिका दी थी।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मुख्यमंत्री पद के लिए हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को चुना है। आज रविवार (11 दिसंबर 2022) को वे प्रदेश में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। सुक्खू के साथ मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में नामित होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री ने गाँधी परिवार का आभार जताया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम तक नहीं लिया। हालाँकि, शिमला के रिज मैदान में 11 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और खड़गे शामिल रहेंगे।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “मैं सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और राज्य की जनता का आभारी हूँ। हमारी सरकार बदलाव लाएगी। लोगों से किए वादे पूरे करना मेरी जिम्मेदारी है। हम प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे।”

सुक्खू ने आगे कहा, “राजनीति की जो सीढियाँ मैंने चढ़ी हैं, उसमें गाँधी परिवार का बहुत योगदान रहा है। हम सत्ता में परिवर्तन के लिए आए हैं।” बता दें कि बस ड्राइवर के बेटे सुक्खू ने अपनी राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी। उन्हें राहुल गाँधी ने प्रदेश का पार्टी अध्यक्ष भी बनाया था।

सुखविंदर सिंह के बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पद को लेकर लोग सवाल उठाने लगे हैं। हर्षवर्धन त्रिपाठी नाम के एक शख्स ने लिखा, “सुक्खू जी, जिस कॉन्ग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी हैं, उसी की हिमाचल प्रदेश में आप सरकार चलाएँगे ना?”

इसको लेकर मनोज बजाज नाम के यूजर ने भी कटाक्ष किया। उन्होंने सोनिया गाँधी के साथ वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैडम, क्या मैं मटर छिलने के लिए अध्यक्ष बना हूँ?”

गौरतलब है कि प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा वीरभद्र सिंह कॉन्ग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं। वहीं, सुक्खू विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार समिति के प्रमुख थे। मुकेश अग्निहोत्री राज्य में विपक्ष के नेता थे। उधर मुकेश अग्निहोत्री ने वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विश्वास जताकर उन्हें नेता प्रतिपक्ष की भूमिका दी थी।

मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य प्रतिभा सिंह समर्थकों को नकारा नहीं जाएगा। प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोई गुटबाजी नहीं है और सब लोग मिलकर काम करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -