देशभर में केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Scheme) को विरोध के बीच दंगाइयों के समर्थक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने एक बार फिर से जहर उगला है। झारखंड के जामताड़ा से कॉन्ग्रेस (Congress) के विधायक हैं इरफान अंसारी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि ‘देश खून से लथपथ हो जाए, लेकिन अग्निपथ लागू नहीं होने देंगे।’
अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार ( 18 जून 2022) को कॉन्ग्रेस ने इरफान अंसारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कॉन्ग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका। इस मौके पर जैसा कि सामान्यतया कॉन्ग्रेसी करते हैं, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अंसारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश की सभी संस्थाओं का निजीकरण करने पर तुले हुए हैं।
अंसारी के भड़काऊ बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हैं, “देश जल रहा है। 8 साल हो गए, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने अब तक कोई नौकरी नहीं दी। आज आपने देश को बेच दिया। आपने हवाई जहाज, कल-कारखाने सब बेच दिए। आज आप देश की सेना को बेचने जा रहे हैं, जिसका आक्रोश दिख रहा है। देश हो जाए खून से लथपथ, लेकिन हम किसी भी कीमत पर इसे लागू नहीं होने देंगे।”
गौरतलब है कि ये वही इरफान अंसारी हैं, जिन्होंने पैगंबर मुहम्मद को लेकर जुमे की नमाज के बाद राँची में हुए दंगे में मारे गए दंगाइयों का समर्थन किया था। इरफान अंसारी ने दंगाइयों पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों का विरोध करते हुए मृतक दंगाइयों के परिजनों को 50 लाख रुपए देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग थी। यहीं नहीं कॉन्ग्रेस विधायक अंसारी ने दंगाइयों को शहीद का दर्जा देने की माँग की थी।
इसके साथ ही इरफान अंसारी ने फायरिंग में मारे गए दंगाइयों की मौत की मजिस्ट्रियल जाँच की भी माँग की थी।