दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होने वाले हैं, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर एक बार फिर से दिल्ली के सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। मिश्रा ने केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर तंज कसा है। उनके साथ ही बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और संसद रवि किशन ने भी इसके लिए केजरीवाल पर निशाना साधा है।
केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 4, 2020
ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं।
हम सबकी एकता से “20% वाली वोट बैंक” की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी
मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं। अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत है। ऐसे ही एक रहना है। इकट्ठा रहना है। एक होकर वोट करना है। हम सबकी एकता से “20% वाली वोट बैंक” की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।”
हनुमान जी से आज के “लंकेश्वर” भी भयभीत होते है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 4, 2020
बोलो महाबली श्री हनुमान की जय!
शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, “हनुमान जी से आज के ‘लंकेश्वर’ भी भयभीत होते हैं। बोलो महाबली श्री हनुमान की जय!”
केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर भाजपा सांसद, रवि किशन: केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं। हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं। pic.twitter.com/1hKpLVb5RG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2020
वहीं रवि किशन ने कहा, “केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूँ। हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते, हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएँ ये चुनाव वो हार रहे हैं।”
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सोमवार (फरवरी 3, 2020) को समाचार चैनल न्यूज 18 हिंदी द्वारा ‘एजेंडा दिल्ली’ के एक कार्यक्रम में खुद को हनुमान भक्त बताते हुए हनुमान चालीसा पढ़ा था। उन्होंने कहा था कि वह बचपन से बजरंग बली के सबसे बड़े भक्त हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि वह अक्सर अपने पड़ोस और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के लिए जाते हैं। जैसे ही केजरीवाल से हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कहा गया तो वो पानी पीने लगे। हालाँकि उन्होंने बाद में एक चौपाई सुनाई।
जब कोई “हनुमान चालीसा” पढ़ने में पानी मांग जाए और हिन्दू होने का प्रमाण देने लगे तो समझ लीजिये “हिन्दु” एक हो गया है, याद है न गुजरात में कौन अपने आप को जनेऊ धारी ब्राह्मण बता रहा था ? अब समझ लीजिए दिल्ली का चुनाव किस करवट बैठ रहा है। pic.twitter.com/gYzjV0kjJv
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbhaABP) February 3, 2020
इस पर चुटकी लेते हुए न्यूज चैनल ABP के पत्रकार विकास भदौरिया ने ट्वीट किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब कोई हनुमान चालीसा पढ़ने में पानी माँगे और हिन्दू होने का प्रमाण देने लगे तो समझ लीजिए “हिन्दू” एक हो गया है। याद है न गुजरात में कौन अपने आप को जनेऊधारी ब्राह्मण बता रहा था ? अब समझ लीजिए दिल्ली का चुनाव किस करवट बैठ रहा है।”
हालाँकि, हिंदू वोटों को अपनी ओर खींचने के प्रयासों में केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर इस्लामवादियों को नाराज कर दिया। एक यूजर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा कि क्या हिंदुओं को ही अपनी धर्म के बातें करने की आज़ादी है? वहीं जब दूसरे धर्मों के लोग प्रदर्शित करते हैं तो उनको गलत ठहरा दिया जाता है।
BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे @KapilMishra_IND ने केजरीवाल की तुलना जिन्ना से कर दी है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को अपना नाम बदलकर मुस्लिम लीग कर लेना चाहिए। देखिए आजतक संवाददाता @twtpoonam के साथ उनकी खास बातचीत #ReporterDiary
— आज तक (@aajtak) February 3, 2020
अन्य वीडियो: https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/dnQCzjldJJ
बता दें कि इससे पहले कपिल मिश्रा ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी को अपना नाम बदल कर मुस्लिम लीग रख लेना चाहिए, क्योंकि उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी आतंकवादियों को अपना बाप मानने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डर लग रहा है।